Advertisement
Advertisement
Advertisement

वर्ल्ड कप की 40वीं वर्षगांठ पर रिचर्ड्स ने खोला यादों का पिटारा

दुनिया के दिग्गज बल्लेबाजों में शुमार वेस्टइंडीज के विवियन रिचर्ड्स ने आईसीसी वर्ल्ड कप के पहले संस्करण में मिली खिताबी जीत से जुड़ी यादें ताजा कीं।

Advertisement
Richards remind 1975 World Cup memories Box on the
Richards remind 1975 World Cup memories Box on the ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jun 22, 2015 • 01:37 PM

ब्रिजटाउन (बारबाडोस), 22 जून (आईएएनएस)| दुनिया के दिग्गज बल्लेबाजों में शुमार वेस्टइंडीज के विवियन रिचर्ड्स ने आईसीसी वर्ल्ड कप के पहले संस्करण में मिली खिताबी जीत से जुड़ी यादें ताजा कीं। गौरतलब है कि रिचर्ड्स 40 वर्ष पहले इंग्लैंड में पहला आईसीसी वर्ल्ड कप जीतने वाली कैरेबियाई टीम के सदस्य थे।

समाचार एजेंसी  के अनुसार, 21 जून 1975 को आस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड कप के फाइनल मैच में कप्तान क्लाइव लॉयड के अलावा रिचर्ड्स ने भी अहम भूमिका निभाई थी।

मौजूदा कैरेबियाई टीम को मुख्य चयनकर्ता लॉयड जहां सैकड़ा लगाकर उस मैच में मैन ऑफ द मैच रहे थे, वहीं रिचर्ड्स ने तीन आस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को रन आउट किया था।

रिचर्ड्स ने रविवार को पहला विश्व कप जीतने से जुड़ी यादें ताजा करते हुए कहा, "आज जब लोगों को उसके बारे में बातें करते सुनता हूं तो खुद से ही कह उठता हूं 'वाह, रिचर्ड्स तुमने लंबी दूरी तय कर ली है, उस ऐतिहासिक समय के 40 वर्ष बीत चुके हैं'। आज मैं 63 वर्ष का हो चुका हूं और वेस्टइंडीज के इतिहास के इस गौरवशाली पल का जश्न मनाते हुए मैं आज भी खुशी से झूम उठता हूं।"

रिचर्ड्स ने कहा, "उस समय बेहद प्रतिभाशाली खिलाड़ियों वाली उस टीम में होना मेरे जीवन और क्रिकेट करियर के लिए बेहद अहम है।"

उन्होंने आगे कहा, "आज भी मुझे वह दिन ऐसे याद है जैसे कल ही की तो बात हो। मेरे क्रिकेट जीवन का वह सबसे बड़ा दिन था।"

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
June 22, 2015 • 01:37 PM

Trending

Advertisement

TAGS
Advertisement