India U-19 vs Zimbabwe U-19 Highlights: आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप 2026 के सुपर सिक्स राउंड में भारत ने दमदार शुरुआत करते हुए जिम्बाब्वे को 204 रन से करारी शिकस्त दी। बुलावायो में खेले गए इस मुकाबले में भारतीय बल्लेबाजों ने बड़ा स्कोर खड़ा किया और गेंदबाजों ने जिम्बाब्वे की पारी को पूरी तरह बिखेर दिया। विहान मल्होत्रा के शानदार शतक और भारतीय गेंदबाजों के सामूहिक प्रदर्शन ने मुकाबले को एकतरफा बना दिया। इस जीत के साथ भारत ने सुपर 6 चरण में मजबूती से कदम रखा।
मंगलवार 27 जनवरी को बुलावायो के क्वींस स्पोर्ट्स क्लब में खेले गए इस मुकाबले में जिम्बाब्वे ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आक्रामक अंदाज़ में रन बटोरे और जिम्बाब्वे के गेंदबाजों पर दबाव बना दिया।
भारत की शुरुआत अच्छी रही और सलामी बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने तेज़ तर्रार बल्लेबाजी करते हुए 30 गेंदों में 52 रन की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। हालांकि मध्यक्रम में भारत ने कुछ विकेट गंवाए और एक समय स्कोर 130 रन पर 4 विकेट हो गया था। इसके बाद क्रीज़ पर आए विहान मल्होत्रा ने पारी को संभालते हुए अभिज्ञान कुंडू के साथ अहम साझेदारी की।