Advertisement

वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के मुख्य कोच बनना चाहते हैं रिची रिचर्डसन

वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान रिची रिचर्डसन ने वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम में खाली पड़े मुख्य कोच

Advertisement
Richie Richardson
Richie Richardson ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Feb 06, 2015 • 07:20 PM

सेंट जोंस/नई दिल्ली, 24 सितम्बर (हि.स.) । वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान रिची रिचर्डसन ने वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम में खाली पड़े मुख्य कोच पद को संभालने की इच्छा जताई है। रिचर्डसन फिलहाल टीम से प्रबंधक के तौर पर जुड़े हुए हैं। गौरतलब है कि ओटिस गिब्सन ने पिछले महीने ही वेस्टइंडीज टीम के मुख्य कोच पद से इस्तीफा दे दिया था।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
February 06, 2015 • 07:20 PM

रिचर्डसन ने कहा कि अगर उन्हें मौका मिला तो वह कोच पद स्वीकार करने में संकोच नहीं करेंगे। इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) के श्रेणी तीन के कोच रिचर्डसन ने कहा, ‘मैंने हमेशा कहा है कि जब भी मुझे वेस्टइंडीज क्रिकेट से जुड़ने को कहा जाएगा, मैं इंकार नहीं करूंगा. मैं वेस्टइंडीज क्रिकेट से प्यार करता हूं। अगर वेस्टइंडीज बोर्ड मुझसे संपर्क करता है तो गंभीरता से इस पर विचार करूंगा।’

Trending

रिचर्डसन ने उन खबरों का भी खंडन किया जिसमें कहा गया था कि गिब्सन के जाने के बाद वह उनका कार्य संभाल रहे हैं।पिछले महीने गिब्सन के जाने के बाद पूर्व खिलाड़ी स्टुअर्ट विलियम्स अंतरिम कोच बनाए गए हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/अनूप

Advertisement

TAGS
Advertisement