दुनिया के महानतम स्पिनर्स में से एक शेन वॉर्न अचानक दुनिया को अलविदा कह चुके हैं। उनके निधन की खबर को पचा पाना ना सिर्फ दिग्गज क्रिकेटर्स के लिए मुश्किल है बल्कि फैंस भी अभी तक यकीन नहीं कर पा रहे हैं कि अब हमारे बीच नहीं हैं। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग शेन वार्न के काफी करीबी थे और यही कारण है कि वो हाल ही में एक लाइव इंटरव्यू के दौरान उन्हें याद करके रो पड़े।
डॉक्टर्स के मुताबिक वॉर्न का निधन दिल का दौरा पड़ने से हुआ और जब ये खबर आई कि 52 साल के वॉर्न हमारे बीच नहीं रहे तो क्रिकेट जगत में शोक की लहर दौड़ गई। जब पोंटिंग को ये खबर मिली तो वो भी स्तब्ध रह गए। वो आज भी ये स्वीकार नहीं कर पा रहे हैं कि उनका पूर्व साथी और अच्छा दोस्त अब इस दुनिया में नहीं है।
पोंटिंग एक इंटरव्यू के दौरान वॉर्न को श्रद्धांजलि दे रहे थे लेकिन इस दौरान वो अपने आंसूओं पर काबू नहीं पा सके और तकरीबन 20 सेकेंड तक वो रोते रहे। उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर फैंस को भी काफी इमोशनल कर रहा है और दुनियाभर के फैंस कमेंट्स के जरिए वॉर्न को श्रद्धांजलि दे रहे हैं।
Also Read: टॉप 10 लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज