ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) ने मौजूदा समय के टॉप-5 टेस्ट बल्लेबाज चुने हैं। जिसमें उन्होंने एक भारतीय खिलाड़ी को चुना है। सिडनी में खेले जा रहे एशेज सीरीज के चौथे टेस्ट के दौरान पोंटिंग ने यह खिलाड़ी चुने। इस लिस्ट में पहला नाम है इंग्लैंड के कप्तान जो रूट (Joe Root) का, जिन्होंने साल 2021 में सबसे ज्यादा 1708 टेस्ट रन बनाए थे। हालांकि 2022 की अपनी पहली टेस्ट पारी में वह खाता नहीं खोल सके।
दूसरा नाम है ऑस्ट्रलिया के मार्नस लाबुशेन (Marnus Labuschagne) का जो आईसीसी की टेस्ट बल्लेबाजी रैंकिंग में पहले स्थान पर हैं। मौजूदा एशेज सीरीज में भी लाबुशेन ने शानदार प्रदर्शन किया है।
तीसरे नंबर पर न्यूजीलैंड के केन विलियमसन (Kane Williamson) हैं, जिनकी कप्तानी में न्यूजीलैंड पहली वर्ल्ट टेस्ट चैंपियन बनी। विलियमसन ने अपनी बल्लेबाजी से न्य़ूजीलैंड को फाइनल में पहुंचाने में अहम रोल निभाया था और भारत के खिलाफ फाइनल में उन्होंने शानदार पारी भी खेली।