Advertisement
Advertisement
Advertisement

पूर्व दिग्गज कप्तान पोंटिंग को आईसीसी हॉल ऑफ फेम में किया गया शामिल

26 दिसंबर। आस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग को बुधवार को आईसीसी हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया है। पोंटिंग को यहां मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) पर भारत और आस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के...

Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat December 26, 2018 • 18:38 PM
पूर्व दिग्गज कप्तान पोंटिंग को आईसीसी हॉल ऑफ फेम में किया गया शामिल Images
पूर्व दिग्गज कप्तान पोंटिंग को आईसीसी हॉल ऑफ फेम में किया गया शामिल Images (Twitter)
Advertisement

26 दिसंबर। आस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग को बुधवार को आईसीसी हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया है। पोंटिंग को यहां मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) पर भारत और आस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के दौरान हमवतन ग्लैन मैक्ग्रा ने कैप देकर औपचारिक तौर पर उन्हें सम्मानित किया। 

पोटिंग को इसी साल जुलाई में हुई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की वार्षिक बैठक में भारत के राहुल द्रविड़, इंग्लैंड की महिला क्रिकेट टीम की क्लारे टेलर के साथ हॉल ऑफ फेम में चुना गया था। 

पोंटिंग ने कहा, "यह शानदार अहसास है। एमसीजी में इस समारोह के होने से यह थोड़ी और खास बन गई है। मुझे आज पता चला कि मैं उन 25 आस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों में हूं जिन्हें इस सूची में जगह मिली है। आप जब आस्ट्रेलिया के लिए एक मैच खेलते हो तो आप एक विशेष ग्रुप में शामिल हो जाते हो लेकिन अब आप अईसीसी हॉल ऑफ फेम में शामिल हैं, तो आप क्रिकेट खिलाड़ियों के एक अलग ग्रुप में आ जाते हो। इसलिए यह मेरे लिए विशेष दिन है।"

उन्होंने कहा, "ग्लैन के साथ मेरी काफी यादें जुड़ी हुई हैं, मैं 1990 में ग्लैन के साथ ही क्रिकेट आकादमी में गया था, इसलिए मैं ग्लैन को काफी लंबे समय से जानता हूं।" दो बार के विश्व विजेता कप्तान ने इसके लिए खेल की सर्वोच्च संस्था का भी शुक्रिया अदा किया। 

दाएं हाथ के इस पूर्व बल्लेबाज ने कहा, "यह बड़ा सम्मान है। इसे संभव बनाने के लिए आईसीसी ने जो कुछ भी किया मैं उसके लिए आईसीसी का शुक्रिया अदा करता हूं। यहां एमसीजी में 75,000 लोगों के सामने इस सम्मान को हासिल करना मेरे लिए बड़ी बात है।"

Trending



Cricket Scorecard

Advertisement
TAGS ICC