Advertisement
Advertisement
Advertisement

WTC फाइनल से पहले रिकी पोंटिंग ने चुनी भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट XI, सिर्फ 4 इंडियन प्लेयर टीम में किये शामिल

WTC Final 2023: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 (WTC 2023 Final) का फाइनल 7 जून से लंदन के द ओवर में खेला जाएगा।

Advertisement
WTC फाइनल से पहले रिकी पोंटिंग ने चुनी भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट XI, सिर्फ 4 इंडियन प्लेयर टीम में किये
WTC फाइनल से पहले रिकी पोंटिंग ने चुनी भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट XI, सिर्फ 4 इंडियन प्लेयर टीम में किये (Image Source: Google)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
May 28, 2023 • 02:52 PM

WTC Final 2023: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 (WTC 2023 Final) का फाइनल 7 जून से लंदन के द ओवर में खेला जाएगा। इस बड़े मुकाबले से पहले ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर रिकी पोंटिंग ने भारत और ऑस्ट्रेलिया के सभी खिलाड़ियों को मिलाकर एक प्लेइंग इलेवन का चुनाव किया है। इस टीम में रिकी पोटिंग ने 7 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी चुने हैं, वहीं उन्होंने अपनी टीम में सिर्फ भारत के चार खिलाड़ियों को जगह दी है।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
May 28, 2023 • 02:52 PM

इस दिग्गज खिलाड़ी ने अपनी टीम में सलामी बल्लेबाज़ों के तौर पर रोहित शर्मा और उस्मान ख्वाजा को चुना है। नंबर तीन बैटिंग पॉजिशन के लिए पोंटिंग ने मार्नस लाबुशेन पर भरोसा जताया है, वहीं नंबर चार पर विराट कोहली और नंबर पांच पर स्टीव स्मिथ को रखा है। रविंद्र जडेजा को चुनकर पोंटिंग ने अपनी टीम की बैटिंग और बॉलिंग दोनों को मजबूत किया है। वहीं विकेटकीपर के तौर पर उन्होंने एलेक्स कैरी को चुना।

Trending

इंग्लैंड में तेज गेंदबाज़ों को खूब मदद मिलती है, ऐसे में रिकी पोंटिंग ने अपनी टीम में पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क, और मोहम्मद शमी को जगह दी है। स्पिनर के तौर पर नाथन लियोन भी पोंटिंग की टीम का हिस्सा हैं। कप्तान का चुनाव करते हुए पोंटिंग ने रोहित शर्मा का नाम लिया। उनका मानना है कि पैट कमिंस की तुलना में रोहित के पास कप्तानी का ज्यादा अनुभव है ऐसे में उन्हें कप्तान चुनना चाहिए।

Ricky Ponting IND-AUS combined playing 11

रोहित शर्मा (कप्तान), उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, विराट कोहली, स्टीव स्मिथ, रविंद्र जडेजा, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क, नाथन लियोन, मोहम्मद शमी।

WTC Final के लिए ऑस्ट्रेलिया का स्क्वाड: पैट कमिंस (कप्तान), स्टीव स्मिथ (उप-कप्तान), एलेक्स कैरी, कैमरून ग्रीन, स्कॉट बोलैड, मार्कस हैरिस, जोश हजेलवुड, ट्रेविस हेड, जोस इंग्लिश, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियान, मिचेल मार्श, टॉड मर्फी, मैट रेनशॉ, मिचेल स्टार्क, डेविड वार्नर।

Also Read: किस्से क्रिकेट के

WTC Final के लिए भारतीय टीम का स्क्वाड: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, ईशान किशन, केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट।

Advertisement

Advertisement