इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच में शुभमन गिल की कप्तानी देखकर पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग काफी नाखुश दिखे। उनका मानना है कि शुभमन को अंशुल कम्बोज को नई गेंद नहीं देनी चाहिए थी। रिकी पोंटिंग ने शुभमन गिल की रणनीति पर सवाल उठाते हुए कहा कि खासकर गेंदबाजी विकल्पों और फील्ड प्लेसमेंट में शुभमन ने काफी गलतियां की।
भारत के खिलाफ मैनचेस्टर टेस्ट के दूसरे दिन इंग्लैंड के शीर्ष क्रम ने भारतीय आक्रमण पर दबदबा बनाते हुए शानदार शुरुआत की। बेन डकेट ने 94 और जैक क्रॉली ने 84 रन बनाए और दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने 2 विकेट खोकर 225 रन बना लिए हैं और वो भारत की पहली पारी के स्कोर से सिर्फ 133 रन दूर हैं। ऐसे में पोंटिंग का मानना है कि भारतीय कप्तान ने कुछ अहम रणनीतिक फैसले लेने में चूक की जिससे इंग्लैंड को बढ़त मिल गई।
स्काई स्पोर्ट्स पर बात करते हुए, पोंटिंग ने कहा, "मुझे लगता है कि वो रणनीतिक रूप से भी चूक गए। कम्बोज को नई गेंद नहीं लेनी चाहिए थी। मुझे ये बात शुरू से ही पसंद नहीं आई। डकेट के पहले छह में से पांच चौके स्क्वायर लेग के पीछे थे, इसलिए रणनीतिक रूप से वो गलत थे। मुझे लगता है कि बुमराह गलत छोर से गेंदबाजी कर रहे हैं। ज़्यादातर विकेट स्टैथम छोर से गिरे हैं और उन्होंने अपना ज़्यादातर काम एंडरसन छोर से गेंदबाजी करके किया है।"