Advertisement

स्पोर्ट ऑस्ट्रेलिया हॉल ऑफ फेम में शामिल किए गए रिकी पॉन्टिंग

मेलबर्न, 19 अक्टूबर  | ऑस्ट्रेलिया टेस्ट टीम के पूर्व कप्तान रिकी पॉन्टिंग बुधवार को स्पोर्ट ऑस्ट्रेलिया हॉल ऑफ फेम में शामिल किए जाने के साथ डोनाल्ड ब्रैडमैन, स्टीव वॉ और शेन वार्न जैसे धुरंधर ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों की अगल पंक्ति में

Advertisement
Ricky Ponting to be inducted into Sport Australia
Ricky Ponting to be inducted into Sport Australia ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Oct 19, 2015 • 07:14 PM

मेलबर्न, 19 अक्टूबर  | ऑस्ट्रेलिया टेस्ट टीम के पूर्व कप्तान रिकी पॉन्टिंग बुधवार को स्पोर्ट ऑस्ट्रेलिया हॉल ऑफ फेम में शामिल किए जाने के साथ डोनाल्ड ब्रैडमैन, स्टीव वॉ और शेन वार्न जैसे धुरंधर ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों की अगल पंक्ति में शामिल हो जाएंगे। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) की आधिकारिक वेबसाइट पर सोमवार को जारी खबर के अनुसार, खेल से संन्यास लेने के कम से कम दो वर्ष के बाद ही कोई खिलाड़ी इस अनूठे क्लब में शॉमिल हो सकता है।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
October 19, 2015 • 07:14 PM

40 वर्षीय पॉन्टिंग ने दिसंबर, 2012 में वाका स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया के लिए आखिरी मैच खेला था तथा 2013 के मध्य में सरे की ओर से द ओवल में खेलते हुए प्रथम श्रेणी क्रिकेट से संन्यास ले लिया था।

Trending

पॉन्टिंग ऑस्ट्रेलिया के लिए सर्वाधिक टेस्ट मैच खेलने के मामले में स्टीव वॉ के साथ संयुक्त रूप से शीर्ष पर हैं। पोंटिंग ने टेस्ट मैचों में 41 शतकों के साथ 13,378 रन बनाए हैं।

टेस्ट मैचों में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में पॉन्टिंग से आगे सिर्फ भारत के दिग्गज सचिन तेंदुलकर ही हैं, जबकि सर्वाधिक टेस्ट शतक के मामले में पॉन्टिंग तेंदुलकर और दक्षिण अफ्रीकी दिग्गज हरफनमौला जैक कैलिस के बाद तीसरे स्थान पर हैं।

एकदिवसीय क्रिकेट में भी पोंटिंग का रिकॉर्ड सराहनीय है। पॉन्टिंग ने 375 अंतर्राष्ट्रीय एकदिवसीय मैचों में 13,589 रन बनाए, जो किसी ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी द्वारा बनाया गया सर्वाधिक रन है। पॉन्टिंग के नाम एकदिवसीय क्रिकेट में 29 शतक हैं।

(आईएएनएस)

Advertisement

TAGS
Advertisement