साउथ अफ्रीका के बल्लेलबाज राइली रूसो (Rilee Rossouw) ने सिडनी में गुरुवार (27 अक्टूबर) को बांग्लादेश के खिलाफ आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के मुकाबले में तूफानी शतक जड़कर इतिहास रच दिया। रूसो ने 194.64 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 56 गेंदों में 109 रन की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने सात चौके और आठ छक्के जड़े, यानी 76 रन उन्होंने 15 गेंदों में सिर्फ चौकों-छक्कों से ही बनाए। इस शतकीय पारी के दौरान रूसो ने कई खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए।
ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी
रूसो पूर्ण सदस्य देशों के पहले खिलाड़ी बन गए हैं, जिन्होंने लगातार दो टी-20 इंटरनेशनल शतक जड़े हैं। इससे पहले उन्होंने भारत के खिलाफ इंदौर में खेले गए टी-20 मैच में 48 गेंदों में नाबाद 100 रन की पारी खेली थी। जिम्बाब्वे के खिलाफ सुपर 12 राउंड का पहला मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था, जिसमें रूसो बल्लेबाजी करने नहीं उतरे थे।