India vs Sri Lanka T20I: भारत औऱ श्रीलंका के बीच तीन टी-20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला शनिवार (27 जुलाई) को पल्लेकेले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। भारतीय समय के खेल की शुरूआत रात 7 बजे से होगी। इस मैच में भारतीय क्रिकेट टीम के विस्फोटक बल्लेबाज रिंकू सिंह (Rinku Singh) के पास खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा।
रिंकू अगर इस मैच में 3 छक्के जड़ लेते हैं तो भारत के लिए टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में दिनेश कार्तिक को पछाड़कर 14वें स्थान पर आ जाएंगे।
पिछले साल डेब्यू करने वाले रिंकू ने 20 मैच की 15 पारियों में 83.20 की औसत से 416 रन बनाए हैं और अभी तक 26 छक्के जड़ चुके हैं। वहीं संन्यास ले चुके कार्तिक ने अपने टी-20 इंटरनेशनल करियर के 59 मैच की 47 पारियों में 686 रन बनाए थे, और कुल 28 छक्के जड़े थे।