IND VS IRE T20I Series: भारत और आयरलैंड के बीच अगस्त के महीने में तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जानी है जिसके लिए क्रिकेट आयरलैंड ने अब शेड्यूल की घोषणा कर दी है। भारत और आयरलैंड के बीच टी20 सीरीज का आगाज 18 अगस्त से होगा। वहीं सीरीज का दूसरा मैच 20 अगस्त और तीसरा मैच 23 अगस्त को खेला जाएगा। यह सभी मुकाबले मलाहाड में खेले जाएंगे। आयरलैंड के खिलाफ होने वाली सीरीज में एक युवा भारतीय टीम मैदान पर उतरती नज़र आ सकती है। यही वजह है आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको बताएंगे उन तीन बाएं हाथ के बल्लेबाज़ों के नाम जिन्हें आयरलैंड टूर पर मौका मिल सकता है।
रिंकू सिंह (Rinku Singh)
इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में एक ओवर में लगातार पांच गेंदों पर पांच छक्के लगाने वाले बाएं हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज़ रिंकू सिंह आयरलैंड के खिलाफ भारतीय टी20 टीम का हिस्सा बन सकते हैं। रिंकू सिंह ने आईपीएल 2023 में कमाल का प्रदर्शन करके दुनियाभर के क्रिकेट पंडितो से वाहवाही लुटी है।