Advertisement

Duleep Trophy में हुई Rinku Singh की एंट्री, इस टीम के लिए खेलेगा धाकड़ बल्लेबाज़

Rinku Singh in Duleep Trophy 2024: रिंकू सिंह दलीप ट्रॉफी 2024 के दूसरे राउंड में खेलने वाले हैं। वो इंडिया बी का हिस्सा बने हैं।

Advertisement
Duleep Trophy में हुई Rinku Singh की एंट्री, इस टीम के लिए खेलेगा धाकड़ बल्लेबाज़
Duleep Trophy में हुई Rinku Singh की एंट्री, इस टीम के लिए खेलेगा धाकड़ बल्लेबाज़ (Rinku Singh)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
Sep 09, 2024 • 04:14 PM

भारत में घरेलू टूर्नामेंट दलीप ट्रॉफी (Duleep Trophy 2024) खेली जा रही है जिसके दूसरे राउंड से पहले एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। दरअसल, भारतीय टीम के विस्फोटक बल्लेबाज़ रिकूं सिंह (Rinku Singh) की दलीप ट्रॉफी में एंट्री होने वाली है और वो India B का हिस्सा बन गए हैं।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
September 09, 2024 • 04:14 PM

टाइम ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार रिंकू सिंह ने खुद इसका खुलासा किया है। रिंकू ने TOI को बताया कि वो दलीप ट्रॉफी के पहले राउंड में किसी भी टीम में ना चुने जाने के कारण काफी निराश थे, लेकिन अब वो काफी खुश हैं क्योंकि उन्हें इंडिया बी की टीम में शामिल कर लिया गया है। 

Trending

वो बोले, 'मेरा काम कड़ी मेहनत करना है और मुझे दलीप ट्रॉफी के लिए बुलाए जाने पर बहुत खुशी हो रही है। जब टीमों की शुरुआत में घोषणा की गई थी, तो मुझे चुना नहीं गया था। पहले मैं निराश था। आज, मैं और भी उत्साहित महसूस कर रहा हूं क्योंकि मैं प्रतिष्ठित दलीप ट्रॉफी में इंडिया बी के लिए खेलूंगा।'

आपको बता दें कि मौजूदा समय में रिंकू सिंह यूपी टी20 लीग में खेल रहे हैं जहां वो मेरठ मावरिक्स टीम की कप्तानी भी कर रहे हैं, हालांकि अब उन्हें दलीप ट्रॉफी खेलने के लिए ये टूर्नामेंट छोड़ना होगा। रिंकू के अलावा आकिब खान के लिए भी दलीप ट्रॉफी का बुलावा आया है और वो इंडिया ए के लिए खेलने वाले हैं।

गौरतलब है कि बांग्लादेश के खिलाफ 19 सितंबर से शुरू होने वाली दो मैचों टेस्ट सीरीज के पहले मैच के लिए भारतीय टीम का चयन हो चुका है जिस वजह से कई सारे खिलाड़ी जो दलीप ट्रॉफी के पहले राउंड में खेले थे वो अब टूर्नामेंट के बचे हुए मुकाबले नहीं खेल पाएंगे। केएल राहुल, सरफराज खान, शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, अक्षर पटेल, ध्रुव जुरेल, ऋषभ पंत, आकाश दीप, कुलदीप यादव और यश दयाल, ये सभी खिलाड़ी दलीप ट्रॉफी से बाहर हो गए हैं।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

दलीप ट्रॉफी 2024 का अगला मैच 12 सितंबर से इंडिया ए और इंडिया डी के बीच खेला जाएगा। वहीं 12 सितंबर को ही इंडिया बी और इंडिया सी की भी भिड़ंत होगी।

Advertisement

Advertisement