भारत-पाकिस्तान एशिया कप 2025 के महामुकाबले से पहले भारतीय बल्लेबाज रिंकू सिंह का एक पुराना किस्सा फिर सुर्खियों में है। उन्होंने बताया कैसे साउथ अफ्रीका दौरे पर एक पाकिस्तानी फैन ने उन्हें और सूर्यकुमार यादव को उकसाने की कोशिश की थी। रिंकू का कहना है कि फैन बस ‘कंटेंट’ चाहता था।
एशिया कप 2025 का शेड्यूल सामने आने के बाद से ही भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर माहौल गर्म है। 14 सितंबर को दुबई में होने वाले इस ग्रुप-ए मुकाबले का हर क्रिकेट फैन इंतजार कर रहा है। इस बीच, टीम इंडिया के फिनिशर रिंकू सिंह ने एक पुराना किस्सा शेयर किया है, जो पाकिस्तान से जुड़ा हुआ है।
दरअसल, पिछले साल साउथ अफ्रीका दौरे पर रिंकू और सूर्यकुमार यादव के साथ एक पाकिस्तानी फैन का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था। उस फैन ने कैमरा ऑन करके उनसे अजीब-अजीब सवाल पूछने शुरू कर दिए थे, जिसमें बार-बार पाकिस्तान टूर को लेकर भड़काने वाली बातें भी शामिल थीं।