भारत और बांग्लादेश के बीच तीन मैचों की T20I सीरीज की शुरुआत 6 अक्टूबर से होने जा रही है। इस सीरीज में अभिषेक शर्मा के साथ पारी की शुरुआत कौन करेगा, इस पर सवाल उठ रहे है। इस पर पूर्व क्रिकेटर सबा करीम (Saba Karim) ने कहा है कि अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) के साथ रिंकू सिंह (Rinku Singh) को पारी की शुरुआत करनी चाहिए।
करीम ने कहा कि, "इस बात की प्रबल संभावना है कि हम रिंकू सिंह को अभिषेक शर्मा (भारत के लिए पारी की शुरुआत) के साथ देख सकते हैं। रिंकू को अब तक इस टीम में जो भी अवसर मिले हैं, वह छठे या सातवें नंबर पर आता है, और उसे खुद को शामिल करने के लिए मुश्किल से ही कोई गेंद मिलती है, ध्यान रखें, रिंकू काफी कम्प्लीट खिलाड़ी है। अगर उन्हें अधिक मौके मिलते हैं, अगर उन्हें अधिक गेंदों का सामना करने का मौका मिलता है, तो वह टीम के लिए और अधिक वैल्यू जोड़ सकता है। इसलिए उस कॉम्बिनेशन के होने की प्रबल संभावना है।"
बाएं हाथ के बल्लेबाज रिंकू के टी20 इंटरनेशनल करियर की बात करें तो उन्होंने 23 मैच खेले है और 174.17 के शानदार स्ट्राइक रेट की मदद से 418 रन बनाये है। इस दौरान उनके बल्ले से 2 अर्धशतक देखने को मिले है। टी20 इंटरनेशनल में उनका हाईएस्ट स्कोर 69 रन रहा है।