Rinku Singh Century in Vijay Hazare Trophy: भारत में घरेलू 50 ओवर टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी (Vijay Hazare Trophy) खेली जा रही है जहां शुक्रवार, 26 दिसंबर को उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के कैप्टन रिंकू सिंह (Rinku Singh) ने राजकोट के मैदान पर चंडीगढ़ के खिलाफ नाबाद 106 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली। गौरतलब है कि इसी बीच रिंकू ने सिर्फ 56 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया।
जी हां, ऐसा ही हुआ। दरअसल, इस मुकाबले में 28 साल के रिंकू उत्तर प्रदेश के लिए नंबर-5 पर बल्लेबाज़ी करने मैदान पर उतरे थे और उन्होंने अपनी इनिंग में 11 चौके और 4 छक्के ठोकते हुए 60 गेंदों पर नाबाद 106 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने विपक्षी गेंदबाज़ों पर बिल्कुल भी रहम नहीं दिखाया और 176.67 की स्ट्राइक रेट से पिटाई की। खास बात ये है कि विजय हजारे ट्रॉफी के पिछले मुकाबले में भी रिंकू ने ऐसा ही धुआंधार प्रदर्शन किया था और हैदराबाद के खिलाफ 48 गेंदों पर 6 चौके और 2 छक्के ठोकते हुए 67 रन बनाए थे।
रिंकू सिंह का ये फॉर्म भारतीय टीम के लिए भी शुभ संकेत हैं, क्योंकि उन्हें साल 2026 में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय स्क्वाड में चुना गया है। भारत और श्रीलंका में होने वाले इस आईसीसी टूर्नामेंट में रिंकू टीम इंडिया के लिए फिनिशर का रोल निभाएंगे, ऐसे में फैंस यही उम्मीद करेंगे कि उनकी फॉर्म बरकरार रहे और जरूरत होने पर वो मैन इन ब्लू के लिए भी धमाकेदार प्रदर्शन करें।