VIDEO: रिंकू सिंह ने जीता 'फील्डर ऑफ द सीरीज' का मेडल, अर्शदीप और पंत को पहले से ही पता था विनर का नाम
श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज में शानदार फील्डिंग करने के लिए रिंकू सिंह को बेस्ट फील्डर ऑफ द सीरीज चुना गया। उन्हें ड्रेसिंग रूम में फील्डिंग का मेडल दिया गया।
भारतीय क्रिकेट टीम ने श्रीलंका के खिलाफ तीसरा और अंतिम टी-20 मैच सुपर ओवर में जीतकर सीरीज 3-0 से अपने नाम कर ली। इस रोमांचक मैच में जीत के पीछे भारत के पार्ट टाइम गेंदबाज़ों सूर्यकुमार यादव और रिंकू सिंह की भूमिका अहम रही। रिंकू पारी का 19वां ओवर करने आए और दो विकेट लेकर मैच का रुख पलट दिया। इतना ही नहीं रिंकू ने फील्डिंग में भी अपना जलवा दिखाया और दो कैच भी लिए।
इस पूरी सीरीज में रिंकू ने अपनी फील्डिंग से दिल जीत लिया और उन्हें उनकी शानदार फील्डिंग के लिए फील्डर ऑफ द सीरीज भी चुना गया।भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया पेज से एक वीडियो शेयर किया है जिसमें देखा जा सकता है कि ड्रेसिंग रूम में रिंकू को बेस्ट फील्डर का मेडल दिया जाता है।
Trending
इस दौरान वीडियो की शुरुआत में आप देख सकते हैं कि अर्शदीप सिंह और ऋषभ पंत कह रहे हैं कि उन्हें पता है कि मेडल किसे मिलेगा। ड्रेसिंग रूम में फील्डिंग कोच टी दिलीप हमेशा की तरह कंटेंडर्स का नाम लेते हैं और अंत में असिस्टेंट कोच रयान टेन डोशेट रिंकू के नाम का ऐलान करते हुए उन्हें मेडल देते हैं। इस मज़ेदार वीडियो को आप नीचे देख सकते हैं।
— BCCI (@BCCI) July 31, 2024
T20I series win
Any guesses on winner of the fielding medal?
Find out #TeamIndia | #SLvIND pic.twitter.com/1gzqQcpmuU
Also Read: पेरिस ओलंपिक 2024
इस मैच की बात करें तो भारत ने सुपर ओवर में ये मैच जीता। भारत की तरफ से सुपर ओवर में गेंदबाजी करने वॉशिंगटन सुंदर आये और उन्होंने श्रीलंका को 0.3 ओवर में 2 रन पर ही रोक दिया। सुंदर ने सुपर ओवर में 2 विकेट लिए। श्रीलंका की तरफ से सुपर ओवर करने महीश थीक्षणा आए और भारत के लिए शुभमन गिल और सूर्यकुमार यादव बल्लेबाजी करने आए। कप्तान सूर्यकुमार यादव ने पहली ही गेंद पर चौका जड़ते हुए टीम को जीत दिला दी।