बांग्लादेश प्रीमियर लीग (BPL 2025-26) में बांग्लादेश के 22 साल के युवा गेंदबाज़ रिपन मोंडल ने गेंद से गदर मचा दिया। आखिरी ओवर में लगातार तीन विकेट लेकर उन्होंने सनसनीखेज़ हैट्रिक चटकाई। ढाका कैपिटल्स की पारी इसी ओवर में सिमट गई और रिपन की इस शानदार गेंदबाज़ी ने सभी का ध्यान खींचा।
BPL 2025-26 सीज़न के 24वें मैच में सोमवार (12 जनवरी) को राजशाही वॉरियर्स के युवा तेज़ गेंदबाज़ रिपन मोंडल ने ऐसा कारनामा कर दिखाया, जो लंबे समय तक याद रखा जाएगा। ढाका कैपिटल्स के खिलाफ पारी के आखिरी ओवर में रिपन ने हैट्रिक लेकर न सिर्फ मैच का रुख पूरी तरह पलट दिया, बल्कि टूर्नामेंट में अपना नाम रिकॉर्ड बुक में भी दर्ज करा लिया।
पहले बल्लेबाजी करते हुए ढाका कैपिटल्स की टीम जब 131/7 के स्कोर पर लड़खड़ा रही थी, तब कप्तान ने आखिरी ओवर की जिम्मेदारी 22 साल के रिपन मोंडल को सौंपी। 19.4 ओवर की गेंद पर सब्बीर रहमान ने बड़ा शॉट खेलने की कोशिश की, लेकिन डीप मिडविकेट पर कैच दे बैठे। अगली ही गेंद पर शरीफी ने भी हवा में शॉट लगाया और कवर पर कैच थमा बैठे। स्टेडियम में मौजूद दर्शकों को तब तक अंदाज़ा हो चुका था कि कुछ बड़ा होने वाला है।