Rishabh Pant MS Dhoni: भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने बांग्लादेश के खिलाफ चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में बल्लेबाजी से खास रिकॉर्ड बना दिया। पंत ने 52 गेंदों में छह चौकों की मदद से 39 रन बनाए और हसन महमूद की गेंद पर विकेटकीपर लिटन दास को कैच थमाकर पवेलियन लौटे। अपनी पारी के दौरान पंत ने बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 4000 रन पूरे कर लिए।
पंत भारत के दूसरे विकेटकीपर बल्लेबाज बन गए हैं, जिन्होंने 4000 या उससे ज्यादा रन बनाए हैं। इस पहले यह कारनामा सिर्फ एमएस धोनी ने किया था। धोनी ने तीनों फॉर्मेट में बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज खेलते हुए उन्होंने 17092 रन बनाए थे।
बता दें कि पंत 634 दिन पंत टेस्ट मैच खेल रहे हैं। दिसंबर 2022 में हुए कार एक्सीडेंट के चलते हुए लंबे समय वह क्रिकेट से दूर रहे और अब इस सीरीज से उन्होंने भारत की टेस्ट टीम में वापसी की है।
Most Runs as a WK for
— CricBeat (@Cric_beat) September 19, 2024
17092 - MS Dhoni
4014 - Rishabh Pant*
3132 - Syed Kirmani
2725 - Farokh Engineer
2714 - Nayan Mongia
2300 - Rahul Dravid
1848 - Kiran More
1804 - KL Rahul #INDvBAN