Rishabh Pant Record: भारतीय टीम के स्टार विकेटकीपर बैटर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने बीते बुधवार, 2 जुलाई को इंग्लैंड के खिलाफ एजबेस्टन क्रिकेट स्टेडियम, बर्मिंघम में सिर्फ 25 रनों की पारी खेलकर इतिहास रच दिया। गौरतलब है कि उन्होंने एक खास रिकॉर्ड लिस्ट में न्यूजीलैंड के महान खिलाड़ी टिम साउदी (Tim Southee) को पछाड़ा है।
जी हां, ऐसा ही हुआ है। सबसे पहले ये जान लीजिए कि ऋषभ पंत ने इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज के दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया के लिए नंबर-5 पर बैटिंग करते हुए पहली इनिंग के दौरान 42 गेंदें खेली और 1 चौके और 1 छक्का जड़कर 25 रन बनाए।
इसी के साथ अब ऋषभ पंत टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड के खिलाफ सर्वाधिक छक्के जड़ने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में टिम साउदी को पीछे छोड़कर दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। उन्होंने इंग्लैंड को महज़ 24 इनिंग में 31 छक्के जड़ते हुए ये कारनामा किया है। बात करें अगर टिम साउदी की तो उन्होंने इंग्लैंड के सामने 36 टेस्ट इनिंग में 30 छक्के जड़े थे।
Most Test sixes against England
— All Cricket Records (@Cric_records45) July 2, 2025
34 - Vivian Richards (50 Inns)
31* - Rishabh Pant (24 Inns)
30 - Tim Southee (36 Inns)
27 - Yashasvi Jaiswal (12 Inns)
23 - Michael Holding (24 Inns) pic.twitter.com/3Iz7LVar0z