Rishabh Pant के पास इतिहास रचने का मौका, इंग्लैंड टूर पर धमाल मचाकर तोड़ सकते हैं MS Dhoni का महारिकॉर्ड
भारतीय टीम इंग्लैंड के टूर पर है जहां ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के पास पूर्व दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज़ महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) का एक महारिकॉर्ड तोड़ने का सुनहरा मौका होगा।

Rishabh Pant Record: भारतीय टीम इंग्लैंड के टूर पर है जहां वो 20 जून से लेकर 4 अगस्त तक पांच मैचों की टेस्ट सीरीज (ENG vs IND Test Series) खेलेगी। गौरतलब है कि इस दौरान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के पास भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज़ महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) का एक महारिकॉर्ड तोड़ने का सुनहरा मौका होगा।
जी हां, ऐसा ही हो सकता है। ऋषभ पंत इंग्लिश टूर पर अपने बैट से धमाल मचाकर एमएम धोनी का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़कर अपने नाम कर सकते हैं जो कि है बतौर विदेशी विकेटकीपर इंग्लैंड में सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने का रिकॉर्ड।
सबसे पहले ये जान लीजिए कि ऋषभ पंत इंग्लैंड की धरती पर 17 इनिंग में 2 सेंचुरी और 2 हाफ सेंचुरी ठोकते हुए 32.70 की औसत से 556 रन बना चुके हैं। यहां से अगर अब वो मौजूदा दौरे की पांच मैचों की 10 इनिंग में 223 रन जोड़ते हैं तो वो महेंद्र सिंह धोनी को पछाड़ते हुए इंग्लैंड में बतौर विदेशी विकेटकीपर सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे। बता दें कि एमएस धोनी ने ये रिकॉर्ड इंग्लैंड की जमीन पर 23 इनिंग में 8 हाफ सेंचुरी की मदद से 778 रन बनाकर अपने नाम किया है।
इंग्लैंड में बतौर विदेशी विकेटकीपर टेस्ट में सबसे ज्यादा रन
महेंद्र सिंह धोनी (भारत) - 23 इनिंग 778 रन
रोड मार्श (ऑस्ट्रेलिया) - 35 इनिंग में 773 रन
जॉन वाइट (साउथ अफ्रीका) - 27 इनिंग में 684 रन
इयान हीली (ऑस्ट्रेलिया) - 24 इनिंग में 624 रन
जेफ़ डुजॉन (वेस्टइंडीज) - 20 इनिंग में 604 रन
फारूक इंजीनियर (भारत) - 17 मैचों में 563 रन
ऋषभ पंत (भारत) - 17 मैचों में 556
ये भी पढ़ें: Team India के वो 3 बल्लेबाज़ जिन्होंने अनऑफ़िशियल टेस्ट मैच में मचाया धमाल, एक ले सकता है विराट कोहली की जगह
गौरतलब है कि रोहित शर्मा टेस्ट इंटरनेशनल से रिटायरमेंट ले चुके हैं जिसके बाद शुभमन गिल को नया टेस्ट कैप्टन और ऋषभ पंत को नया वाइस कैप्टन चुना गया है। ऐसे में अब उन पर और अधिक जिम्मेदारी होगी। बात करें अगर पंत के टेस्ट रिकॉर्ड की तो उन्होंने देश के लिए 43 टेस्ट की 75 इनिंग में 6 सेंचुरी और 15 हाफ सेंचुरी ठोकते हुए 42.11 की औसत से 2948 रन बनाए हैं। ऐसे में ये देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि वो इंग्लैंड टूर पर अपने बैट से धमाल मचाकर ऋषभ पंत का रिकॉर्ड और टीम इंडिया को जीत दिला पात हैं या नहीं।