Advertisement

Team India के वो 3 बल्लेबाज़ जिन्होंने अनऑफ़िशियल टेस्ट मैच में मचाया धमाल, एक ले सकता है विराट कोहली की जगह

​​​​​​​आज इस खास आर्टिकल के जरिए हम आपको बताने वाले हैं उन तीन भारतीय खिलाड़ियों के बारे में जिन्होंने इंडिया ए के लिए खेलते हुए इंग्लैंड लायंस के खिलाफ दो अनौपचारिक मुकाबलों में गज़ब का प्रदर्शन किया।

Advertisement
Team India के वो 3 बल्लेबाज़ जिन्होंने अनऑफ़िशियल टेस्ट मैच में मचाया धमाल, एक ले सकता है विराट कोहल
Team India के वो 3 बल्लेबाज़ जिन्होंने अनऑफ़िशियल टेस्ट मैच में मचाया धमाल, एक ले सकता है विराट कोहल (KL Rahul)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
Jun 10, 2025 • 04:57 PM
ENG-A vs IND-A Unofficial Test: आज इस खास आर्टिकल के जरिए हम आपको बताने वाले हैं उन तीन भारतीय खिलाड़ियों के बारे में जिन्होंने इंडिया ए के लिए खेलते हुए इंग्लैंड लायंस के खिलाफ दो अनौपचारिक मुकाबलों में गज़ब का प्रदर्शन किया। गौरतलब है कि इस लिस्ट में शामिल एक खिलाड़ी भारत की टेस्ट टीम में विराट कोहली (Virat Kohli) की जगह ले सकता है।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
June 10, 2025 • 04:57 PM
करुण नायर (Karun Nair)

इस लिस्ट में हमने सबसे ऊपर दाएं हाथ के बल्लेबाज़ करुण नायर का नाम रखा है जिन्होंने इंग्लैंड लायंस के खिलाफ दोनों ही अनौपचारिक टेस्ट मुकाबले खेले और इस दौरान एक शतक ठोकते हुए 86.33 की औसत से 259 रन बनाए। गौरतलब है कि 33 वर्षीय करुण नायर की 8 साल बाद भारतीय टीम में वापसी हुई है और अब वो प्लेइंग इलेवन में विराट कोहली की रिप्लेसमेंट के तौर पर शामिल किए जा सकते हैं।   बता दें कि उन्होंने देश के लिए 6 टेस्ट की 7 इनिंग में 62.33 की औसत से 374 रन ठोके हैं।

ध्रुव जुरेल (Dhruv Jurel)

हमारी लिस्ट में दूसरे खिलाड़ी विकेटकीपर बैटर ध्रुव जुरेल हैं जिन्होंने इंडिया ए के लिए खेलते हुए इंग्लैंड लायंस के खिलाफ एक या दो नहीं, बल्कि तीन-तीन अर्धशतक ठोके। इस 24 वर्षीय बल्लेबाज़ ने दो मैचों की अनऑफ़िशियल टेस्ट सीरीज में 25 चौके और 1 छक्का ठोकते हुए 75.66 की औसत से 227 रन बनाए।

ध्रुव जुरेल देश के लिए 4 टेस्ट में 40.40 की औसत से 202 रन ठोक चुके हैं और इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज में प्लेइंग इलेवन में जगह बनाने के बड़े दावेदार खिलाड़ियों में से एक हैं।

केएल राहुल (KL Rahul)

इस खास लिस्ट में हमने तीसरे नंबर पर टीम इंडिया के अनुभवी बैटर केएल राहुल का नाम रखा है जिन्होंने सिर्फ एक अनौपचारिक टेस्ट खेलते हुए एक सेंचुरी और 1 हाफ सेंचुरी के दम पर 83.50 की औसत से 167 रन बनाए।

Also Read: LIVE Cricket Score

बता दें कि केएल राहुल देश के लिए 58 टेस्ट की 101 पारियों में 8 सेंचुरी और 17 हाफ सेंचुरी ठोकते हुए 3,257 रन बना चुके हैं। इतना ही नहीं, वो मौजूदा टीम इंडिया की टेस्ट स्क्वाड के सबसे अनुभवी खिलाड़ियों में से एक हैं, ऐसे में इंग्लैंड टूर पर टीम इंडिया की जीत के लिए ये बेहद जरूरी है कि वो अपनी धमाकेदार फॉर्म बरकार रखे और खूब सारे रन बनाए।

Advertisement
Advertisement