ENG-A vs IND-A Unofficial Test: आज इस खास आर्टिकल के जरिए हम आपको बताने वाले हैं उन तीन भारतीय खिलाड़ियों के बारे में जिन्होंने इंडिया ए के लिए खेलते हुए इंग्लैंड लायंस के खिलाफ दो अनौपचारिक मुकाबलों में गज़ब का प्रदर्शन किया। गौरतलब है कि इस लिस्ट में शामिल एक खिलाड़ी भारत की टेस्ट टीम में विराट कोहली (Virat Kohli) की जगह ले सकता है।
करुण नायर (Karun Nair)
इस लिस्ट में हमने सबसे ऊपर दाएं हाथ के बल्लेबाज़ करुण नायर का नाम रखा है जिन्होंने इंग्लैंड लायंस के खिलाफ दोनों ही अनौपचारिक टेस्ट मुकाबले खेले और इस दौरान एक शतक ठोकते हुए 86.33 की औसत से 259 रन बनाए। गौरतलब है कि 33 वर्षीय करुण नायर की 8 साल बाद भारतीय टीम में वापसी हुई है और अब वो प्लेइंग इलेवन में विराट कोहली की रिप्लेसमेंट के तौर पर शामिल किए जा सकते हैं। बता दें कि उन्होंने देश के लिए 6 टेस्ट की 7 इनिंग में 62.33 की औसत से 374 रन ठोके हैं।