Rishabh Pant Record: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला (IND vs SA 1st Test) कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला जा रहा है जहां मुकाबले के दूसरे दिन शनिवार, 15 नवंबर को भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने इतिहास रच दिया और पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) का एक महारिकॉर्ड तोड़ा।
जी हां, ऐसा ही हुआ। सबसे पहले ये जान लीजिए कि ऋषभ पंत ने कोलकाता टेस्ट की अपनी पहली इनिंग में 24 गेंदों पर 2 चौके और 2 छक्के ठोककर 27 रनों की इनिंग खेली। इस मुकाबले में ऋषभ नंबर-5 पर बल्लेबाज़ी करने आए थे और उन्होंने भारतीय इनिंग के 38वें ओवर में साउथ अफ्रीका के स्पिनर केशव महाराज को मिड ऑफ की तरफ एक गज़ब का छक्का जड़ा। इसी के साथ वो टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए सर्वाधिक छक्के मारने वाले खिलाड़ी बन गए।
28 वर्षीय ऋषभ पंत ने 48 टेस्ट मैचों की 83 इनिंग में अपने 92 छक्के पूरे करके ये महारिकॉर्ड बनाया है। गौरतलब है कि उनसे पहले ये रिकॉर्ड वीरेंद्र सहवाग के नाम दर्ज था जिन्होंने अपने टेस्ट करियर में 103 मैचों की 178 इनिंग में 90 छक्के ठोके थे।