Rishabh Pant Record: भारतीय टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने बीते शुक्रवार, 20 जून को इंग्लैंड के खिलाफ हेडिंग्ले में खेले जा रहे पहले टेस्ट के पहले दिन 102 गेंदों पर नाबाद 65 रनों की पारी खेलकर इतिहास रच दिया। गौरतलब है कि उन्होंने हिटमैन रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का WTC में एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ा है।
जी हां, ऐसा ही हुआ है। सबसे पहले ये जान लीजिए कि ऋषभ पंत ने हेडिंग्ले टेस्ट के पहले दिन अपनी नाबाद 65 रनों की पारी में 2 छक्के जड़े जिसके साथ ही अब ऋषभ टीम इंडिया के लिए आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में सर्वाधिक छक्के मारने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने WTC में 35 मैचों की 61 इनिंग में 58 छक्के पूरे करते हुए ये कारनामा किया है। गौरतलब है कि ऋषभ पंत ने रोहित शर्मा का रिकॉर्ड तोड़ा जिन्होंने भारत के लिए WTC में 40 मैचों की 69 इनिंग में 56 छक्के जड़े।
ये भी जान लीजिए कि आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के इतिहास में सर्वाधिक छक्के जड़ने का रिकॉर्ड इंग्लिश कैप्टन बेन स्टोक्स के नाम दर्ज है जिन्होंने इंग्लैंड के लिए 54 टेस्ट की 96 इनिंग में 83 छक्के जड़े हैं।
RISHABH PANT OVERTAKES HITMAN.
— All Cricket Records (@Cric_records45) June 21, 2025
Most Sixes for India in WTC History
58* – Rishabh Pant (61 Inns)
56 – Rohit Sharma (69 Inns)
40 – Yashasvi Jaiswal (37 Inns)
32 – Shubman Gill (60 Inns)
29 – Ravindra Jadeja (58 Inns) pic.twitter.com/nHRqJZxTQR