India vs Australia 5th Test: भारत के विस्फोटक बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी क्रिकेट ग्राउंड मे बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पांचवें और आखिरी टेस्ट की दूसरी पारी में तूफानी बल्लेबाजी से धमाल मचा दिया। पंत ने 33 गेंदों में 184.85 की स्ट्राईक रेट से 61 रन की तूफानी पारी खेली, जिसमें उन्होंने 6 चौके और 4 छक्के जड़े। अपनी पारी में 48 रन उन्होंने सिर्फ बाउंड्रीज के जरिए बनाए।
सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ा
पंत टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले भारतीय बल्लेबाजों की लिस्ट में सचिन तेंदुलकर और रविंद्र जडेजा को पछाड़कर चौथे नंबर पर पहुंच गए हैं। उनके अब 43 टेस्ट की 75 पारियों में 73 छक्के हो गए हैं। वहीं तेंदुलकर और जडेजा के नाम 69-69 छक्के जड़े हैं। इस लिस्ट में अब पंत से आगे वीरेंद्र सहवाग (90), रोहित शर्मा (88) और एमएस धोनी (78) ही हैं।
Fastest Test 50s by Indian (by balls)
— (@Shebas_10dulkar) January 4, 2025
28 - Rishabh Pant v SL (Bengaluru)
29 - v AUS (Sydney)*
30 - Kapil Dev v PAK (Karachi)
31 - Shardul Thakur v ENG (The Oval)
31 - Yashasvi Jaiswal v BAN (Kanpur)
32 - Virender Sehwag v ENG (Chennai)#INDvsAUS pic.twitter.com/cow9duhATh