भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत और बॉलीवुड अभिनेत्री उर्वशी रौतेला एक बार फिर से लाइमलाइट में आ चुके हैं। हाल ही में उर्वशी रौतेला ने एक इंटरव्यू में एक किस्सा सुनाया है जिसे लेकर ऋषभ पंत भी सुर्खियों में आ गए हैं। उर्वशी के उस खुलासे के बाद ऋषभ पंत ने भी उन्हें करारा जवाब दिया है।
ये दोनों साल 2018 में अपने रिलेशनशिप को लकेर चर्चा में आए थे। इन दोनों को अक्सर लंच या पार्टी के लिए बाहर जाते देखा गया था। यहां तक कि मीडिया में दोनों ही फोटो भी खिंचवाते थे। लेकिन अचानक से ये खबर सामने आई कि पंत ने उर्वशी को व्हाट्सएप पर ब्लॉक कर दिया है और बाद में ये भी खबरें सामने आईं कि ये एक आपसी निर्णय था जो दोनों ने लिया था और उन्होंने एक-दूसरे को ब्लॉक कर दिया था। इसके बाद इन दोनों की कहानी पर विराम लग गया था।
हालांकि, हाल ही में बॉलीवुड हंगामा के साथ एक इंटरव्यू में, उर्वशी रौतेला ने एक पुरानी घटना को याद किया। इस दौरान उन्होंने मिस्टर 'आरपी' का नाम लेते हुए इस पूरे किस्से को सुनाया। इस दौरान उर्वशी ने ऋषभ पंत का पूरा नाम लेने से इनकार कर दिया लेकिन वो जिस मिस्टर आरपी की बात कर रही थीं, फैंस का मानना है कि वो ऋषभ पंत ही हैं।
