Advertisement

ऋषभ पंत न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए फिट हैं या नहीं, टीम इंडिया के फैंस के लिए आई बड़ी खबर

India vs New Zealand 2nd Test: भारत के विकेटकीपर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को न्यूजीलैंड के खिलाफ बेंगलुरु में खेले गए पहले टेस्ट मैच में विकेटकीपिंग के दौरान घुटने में गेंद लगी थी। दूसरे दिन के खेल के दौरान लगी

Advertisement
 ऋषभ पंत न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए फिट हैं या नहीं, टीम इंडिया के फैंस के लिए आई बड़ी ख
ऋषभ पंत न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए फिट हैं या नहीं, टीम इंडिया के फैंस के लिए आई बड़ी ख (Image Source: AFP)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Oct 22, 2024 • 09:16 AM

India vs New Zealand 2nd Test: भारत के विकेटकीपर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को न्यूजीलैंड के खिलाफ बेंगलुरु में खेले गए पहले टेस्ट मैच में विकेटकीपिंग के दौरान घुटने में गेंद लगी थी। दूसरे दिन के खेल के दौरान लगी इस चोट के बाद पूरे मुकाबले में दोबारा विकेटकीपिंग नहीं कर पाए थे। अब पंत पुणे में होने वाले दूसरे टेस्ट मैच के लिए फिट हो गए हैं।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
October 22, 2024 • 09:16 AM

इंडियन एक्सप्रैस की खबर के अनुसार भारत की दूसरी पारी के दौरान पंत के घुटने में काफी दर्द था और उन्होंने इंजेक्शन लेकर बल्लेबाजी की थी।  हालांकि पंत 24 अक्टूबर से पुणे में होने वाले दूसरे मैच के लिए उपलब्ध रहेंगे। 

Trending

बता दें कि पंत को उस घुटने पर गेंद लगी थी, जिसकी सर्जरी दिसंबर 2022 में हुए कार एक्सीडेंट के बाद हुई थी। गेंद लगने के बाद पंत दर्द से कराहते हुए मैदान के बाहर चले गए थे और उसके बाद ध्रुव जुरेल ने पूरे मैच में विकेटकीपिंग की। पंत दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरे और 105 गेंदों में 99 रन की शानदार पारी खेली। इस पारी के दौरान विकेट के बीच में रन दौड़ने के दौरान वह दर्द के कारण काफी असहज दिख रहे थे। 

कप्तान रोहित शर्मा ने उनकी चोट को लेकर कहा था कि टीम मैनेजमेंट ऋषभ पंत के घुटनों को लेकर अतिरिक्त सावधानी बरतना चाहता था, खासकर इसलिए क्योंकि जानलेवा कार दुर्घटना के बाद उनकी बड़ी सर्जरी हुई है, जिसके कारण वह करीब डेढ़ साल तक खेल से दूर रहे।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

रोहित ने पहले टेस्ट के बाद कहा, “ उसके (ऋषभ पंत) पैर का बड़ा ऑपरेशन हुआ है, इसलिए हम सभी जानते हैं कि वह किस दौर से गुजरा है। पिछले डेढ़ साल में उनकी कई छोटी-मोटी सर्जरी हुई हैं, उनके घुटने की एक बड़ी सर्जरी हुई है और ईमानदारी से कहूं तो उन्हें काफी मानसिक तौर पर उसे बहुत सहना पड़ा। इसलिए यह सिर्फ़ अतिरिक्त सावधानी बरतने की बात है, उसके साथ सावधानी बरतने की नहीं। जब वह बल्लेबाजी कर रहा था, तब भी वह आराम से नहीं दौड़ रहा था। वह सिर्फ़ गेंद को बड़े शॉट में तबदील करने की कोशिश कर रहा था।”

Advertisement

Advertisement