India vs New Zealand 2nd Test: भारत के विकेटकीपर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को न्यूजीलैंड के खिलाफ बेंगलुरु में खेले गए पहले टेस्ट मैच में विकेटकीपिंग के दौरान घुटने में गेंद लगी थी। दूसरे दिन के खेल के दौरान लगी इस चोट के बाद पूरे मुकाबले में दोबारा विकेटकीपिंग नहीं कर पाए थे। अब पंत पुणे में होने वाले दूसरे टेस्ट मैच के लिए फिट हो गए हैं।
इंडियन एक्सप्रैस की खबर के अनुसार भारत की दूसरी पारी के दौरान पंत के घुटने में काफी दर्द था और उन्होंने इंजेक्शन लेकर बल्लेबाजी की थी। हालांकि पंत 24 अक्टूबर से पुणे में होने वाले दूसरे मैच के लिए उपलब्ध रहेंगे।
बता दें कि पंत को उस घुटने पर गेंद लगी थी, जिसकी सर्जरी दिसंबर 2022 में हुए कार एक्सीडेंट के बाद हुई थी। गेंद लगने के बाद पंत दर्द से कराहते हुए मैदान के बाहर चले गए थे और उसके बाद ध्रुव जुरेल ने पूरे मैच में विकेटकीपिंग की। पंत दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरे और 105 गेंदों में 99 रन की शानदार पारी खेली। इस पारी के दौरान विकेट के बीच में रन दौड़ने के दौरान वह दर्द के कारण काफी असहज दिख रहे थे।