राजकोट, 6 नवंबर| भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने कप्तान विराट कोहली के 31वें जन्मदिन पर उन्हें मजाकिए अंदाज में जन्मदिन की बधाई दी। पंत ने ट्विटर पर मजाकिए अंदाज में लिखा, "हैप्पी बर्थडे चचा.। हमेशा मुस्कुराते रहिए।"
भारतीय कप्तान और मौजूदा समय के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में शुमार कोहली मंगलवार को 31 साल के हो गए। कोहली अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ इस समय भूटान में अपना जन्मदिन बना रहे हैं।
अनुष्का ने इंस्टाग्राम पर विराट के साथ वाली कई फोटो डाली हैं और लिखा है कि वह भूटान के स्थानीय लोगों से मिल रहे प्यार से अभिभूत हैं। कोहली ने ट्विटर पर फोटो डाली और लिखा, "इस दिव्य स्थान पर अपनी पत्नी के साथ आना शानदार आशीर्वाद है। साथ ही आप सभी की दुआओं के लिए तह-ए-दिल से शुक्रिया।"
Happy birthday chachaaa @imVkohli always keep smiling pic.twitter.com/i4s69d2ixS
— Rishabh Pant (@RishabhPant17) November 5, 2019