Rishabh Pant में आई MS Dhoni की आत्मा, विकेट के पीछे से अश्विन को बताया शान्तो को OUT करने का प्लान; देखें VIDEO
कानपुर टेस्ट के दौरान ऋषभ पंत ने विकेट के पीछे से ऐसा दिमाग चलाया कि फैंस को महेंद्र सिंह धोनी का याद आ गई।
भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋषभ पंत (Rishabh Pant) मैदान पर काफी एक्टिव रहते हैं। भारत और बांग्लादेश के बीच कानपुर टेस्ट के दौरान भी ऐसा ही देखने को मिला। यहां उन्होंने भारतीय फैंस को विकेट के पीछे से महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की भी याद दिला दी।
जी हां, ऐसा ही हुआ। दरअसल, विकेट के पीछे से ऋषभ पंत ने रविचंद्रन अश्विन को विपक्षी टीम के कैप्टन के नाजमुल हुसैन शान्तो को कैसे आउट किया जा सकता है इसके लिए प्लान बताया। ये घटना बांग्लादेश की इनिंग के 29वें ओवर में घटी।
Trending
नाजमुल हुसैन शान्तो 31 रन बनाकर बैटिंग कर रहे थे। वो बेहद आसानी से रन बना रहे थे, ऐसे में विकेट के पीछे से ऋषभ पंत ने अश्विन को ये सलाह दी कि शान्तो को थोड़ा आगे बॉल डाला जाना चाहिए। पंत ने कहा, 'ऐश भाई हल्का सा थोड़ा आगे डालना पड़ेगा।'
अश्विन ने ऋषभ की सलाह मानी और अगली ही बॉल शान्तो को थोड़ी आगे डिलीवर की। इसके बाद क्या होना था जहां बांग्लादेशी कप्तान डिफेंस करके बच रहे थे, वहीं अश्विन की इस बॉल पर वो चकमा खा गए और ये बॉल उनके पैड से जा टकराई। शान्तो फंस गए थे और यहां अंपायर ने उन्हें LBW आउट करार दे दिया। यही वजह है ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है और फैंस ऋषभ पंत की खूब तारीफ कर रहे हैं।
Rishabh pant - Ash bhai halka sa thoda aagae daalna padega
Next ball Bangladeshi captain got out
Test cricket missed you rishabh pant #RishabhPant #INDvBAN pic.twitter.com/MLcV9cEUeF— Harsh shekhawat (@wordofshekhawat) September 27, 2024Also Read: Funding To Save Test Cricket
बात करें अगर इस मुकाबले की तो कानपुर टेस्ट के पहले दिन बारिश के कारण खेल सिर्फ 35 ओवर का ही हो सका। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने यहां टॉस जीतकर बॉलिंग चुनी थी जिसके बाद बांग्लादेश ने 3 विकेट खोकर पहले दिन के खेल में 107 रन बनाए। मोमिनुल हक ने 81 बॉल का सामना करके नाबाद 40 रन जोड़े, वहीं उनके साथ अब मुशफिकुर रहीम 6 रन बनाकर खड़े हैं। टीम इंडिया के लिए आकाश दीप ने 2 विकेट चटकाए, वहीं अश्विन ने एक विकेट अपने नाम किया।