भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में बेशक टीम इंडिया को 25 रनों से हार का सामना करना पड़ा लेकिन विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋषभ पंत ने अपनी बल्लेबाजी से फैंस का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी। पंत ने लंच के बाद आउट होने से पहले 57 गेंदों में 64 रनों की पारी खेली और जब तक वो थे टीम इंडिया इस मैच को आसानी से जीतती हुई दिख रही थी लेकिन उनके आउट होते ही भारत की हार भी तय हो गई।
हालांकि, पंत का विकेट अब तक के सबसे विवादास्पद आउट में से एक रहा। ऋषभ पंत ने अंपायर को ये समझाने की पूरी कोशिश की कि गेंद बल्ले पर नहीं बल्कि बल्ला पैड पर लगा था लेकिन थर्ड अंपायर के इरादे कुछ और ही थे और उन्होंने पंत को आउट दे दिया और पंत की शानदार पारी का अंत हो गया। आउट होने के बाद पंत इतना निराश और टूट गए थे कि पवेलियन जाने के लिए उनके पैर तक नहीं उठ रहे थे।
इस समय सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि पंत आउट होने के बाद निराशा में डूब जाते हैं और पवेलियन जाने के लिए काफी धीमे-धीमे जाते हैं। इस वीडियो को देखकर कोई भी भारतीय फैन निराशा के सागर में डूब सकता है। इस दिल तोड़ देने वाले वीडियो को आप नीचे देख सकते हैं।
It must have been such a tough walk to pavilion and it shows . pic.twitter.com/zOzKLKtV43
— Sourabh (@1handed6) November 3, 2024