VIDEO: लौट आया पुराना ऋषभ पंत, दे मारा एक हाथ से छक्का
बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट की दूसरी पारी में ऋषभ पंत ने अपने पुराने अंदाज़ में बैटिंग करते हुए फैंस का भरपूर मनोरंजन किया। इस दौरान उन्होंने एक हाथ से छक्का भी लगाया।
चेन्नई में चल रहे भारत और बांग्लादेश के बीच पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया की पकड़ काफी मज़बूत हो गई है। दूसरी पारी में शुभमन गिल और ऋषभ पंत की शतकीय साझेदारी ने इस मैच का रुख पूरी तरह से भारत की तरफ मोड़ दिया है। भारत की लीड 400 से भी ज्यादा की हो गई है जबकि 7 विकेट अभी भी बाकी हैं। इस टेस्ट का तीसरा दिन लगभग दो साल बाद वापसी करने वाले ऋषभ पंत के नाम रहा।
पहली पारी में वो बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए थे लेकिन दूसरी पारी में उन्होंने सारी कसर निकाल दी और टेस्ट क्रिकेट में अपना 12वां अर्धशतक जड़ दिया। पंत ने चल रहे टेस्ट के तीसरे दिन 88 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया। लेकिन इस उपलब्धि तक पहुंचने से पहले उन्होंने अपने खास शॉट्स दिखाए, जिसमें एक हाथ से छक्का और घुटनों पर पैडल स्वीप भी शामिल रहा।
Trending
ये भारत की दूसरी पारी का 40वां ओवर था जब मेहदी हसन मिराज ने ऑफ स्टंप के बाहर फुलर गेंद फेंकी। पंत क्रीज़ से बाहर निकले और लॉन्ग ऑफ के ऊपर से एक हाथ से छक्का लगा दिया। उनके इस शॉट को देखकर हर कोई यही कहेगा कि पुराना ऋषभ पंत अब आ गया है। हालांकि, वो यहीं नहीं रुके और मिराज के अगले ओवर में, उन्होंने गली के फील्डर के ऊपर से गेंद को पैडल-स्वीप कर दिया।
One handed six, just spidey things
— Royal Challengers Bengaluru (@RCBTweets) September 21, 2024
pic.twitter.com/qUuBDRkv4W
Also Read: Funding To Save Test Cricket
पंत फिलहाल तीसरे दिन लंच तक 82 रन बनाकर नाबाद हैं और वो चाहेंगे कि इस अर्द्धशतक को शतक में तब्दील करें और अपनी वापसी को यादगार बनाएं। पंत का फॉर्म में आना भारतीय टीम के लिए अच्छी खबर है क्योंकि इस सीरीज के बाद भारतीय टीम को दो मुश्किल टीमों का सामना करना है। इस दो मैचों की टेस्ट सीरीज के बाद टीम इंडिया को न्यूज़ीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है और उसके बाद रोहित शर्मा की टीम पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया जाएगी और वहां पर पंत एक अहम भूमिका निभाएंगे।