दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शुरुआती दो टेस्ट मैचों में फ्लॉप रहने के बाद भारतीय विकेटकीपर ऋषभ पंत की काफी आलोचना हुई लेकिन केपटाउन में उन्होंने ऐसी पारी खेली जिसने उनके पुराने सारे पाप धो दिए। केपटाउन टेस्ट की दूसरी पारी में ऋषभ पंत ने अकेले ही भारतीय उम्मीदों को ज़िंदा रखा और शानदार अर्द्धशतक लगाया।
इस दौरान उनके बल्ले से कई आतिशी शॉट देखने को मिले लेकिन अफ्रीकी स्पिनर केशव महाराज के ओवर में उन्होंने जो दो छक्के लगाए वो उनकी पारी की हाइलाइट रहे। पंत ने महाराज के ओवर में दो छक्कों समेत कुल 15 रन लूटकर मैच का माहौल और भारतीय फैंस के ज़ज्बात बदल दिए।
पंत ने पहला छक्का 48वें ओवर की पहली गेंद पर लगाया जब उन्होंने अपनी क्रीज़ में बैठे हुए ही स्वीप कर दिया और गेंद सीमा पार जाकर गिरी। इसके बाद अगली ही गेंद पर पंत ने क्रीज़ से बाहर निकल कर बिल्कुल सीधा छक्का लगा दिया। उनके ये दो शॉट देखकर अफ्रीकी खेमे में खलबली सी मच गई।
— Bleh (@rishabh2209420) January 13, 2022