भारत और लीसेस्टरशायर के बीच खेला जा रहा चार दिवसीय अभ्यास मैच रोमांचक हो चला है। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने अपनी दूसरी पारी में 1 विकेट के नुकसान पर 80 रन बना लिए हैं और अब टीम इंडिया की कुल बढ़त 82 रन की हो चुकी है। एक तरफ जहां भारतीय बल्लेबाज़ पहली पारी में अपनी छाप छोड़ने में विफल रहे थे तो वहीं, विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने लीसेस्टरशायर के लिए खेलते हुए भारत के गेंदबाज़ों की जमकर कुटाई की।
रोहित शर्मा के गेंदबाज़ पंत के सामने बेबस नजर आए और देखते ही देखते पंत ने अपनी ही टीम के खिलाफ अर्धशतक जड़ दिया। उन्होंने 87 गेंदों में 76 रनों की अर्द्धशतकीय पारी खेली और अपनी टीम को भारत के स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। इस दौरान उनके बल्ले से 14 चौके और 1 छक्का भी देखने को मिला। ये छक्का उन्होंने किसी और के खिलाफ नहीं बल्कि उमेश यादव की गेंद पर लगाया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
पंत ने इस छक्के के साथ ही अपनी हाफ सेंचुरी भी पूरी की और अगर आपने ये छक्का नहीं देखा तो शायद आपने इस मैच का सबसे खूबसूरत शॉट मिस कर दिया। उमेश यादव लीसेस्टर के खिलाफ 40वां ओवर करने के लिए आए और सामने पंत थे। उमेश ने जितनी तेज़ी से पहली गेंद डाली, पंत ने उतनी ही तेज़ी से उस गेंद को बाउंड्री के पार भेज दिया। पंत के इस शॉट को चाहे आप फ्लिक स्कूप कहिए या कुछ और लेकिन शॉट बहुत खूबसूरत था।
Rishabh Pant Scored his half century in his style @RishabhPant17 #RishabhPant #RP17 pic.twitter.com/6QgOH9iFb2
— (@suganku36762659) June 24, 2022