VIDEO: ऋषभ पंत ने एक हाथ स जड़ा 101 मीटर लंबा छक्का, बने जैक लीच का काल (Image Source: Twitter)
ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने इंग्लैंड के खिलाफ एजबेस्टन में खेले जा रहे पांचवें टेस्ट मैच के पहले दिन शुक्रवार (1 जुलाई) को तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए अपने करियर का पांचवां शतक जड़ा। पंत ने 111 गेंदों का सामना करते हुए 131.53 की स्ट्राइक रेट से 146 रन की पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से 20 चौके और 4 छक्के निकले।
अपनी इस पारी के दौरान पंत स्पिनर जैक लीच पर जमकर भरसे और उनके खिलाफ 32 गेंदों में 59 रन बटोरे। पंत ने लीच द्वारा डाले गए पारी के 61वें ओवर की आखिरी गेंद पर एक हाथ से 101 मीटर लंबा छक्का भी जड़ा।
फुल गेंद पर आगे निकले और लांग ऑन के ऊपर से बेहतरीन छक्का जड़ा, इस दौरान पंत का एक हाथ बल्ले से छूट गया लेकिन उन्होंने अपनी ताकत शॉट में झोंक दी थी, जिसके चलते गेंद 101 मीटर दूर जाकर गिरी।