VIDEO: ऋषभ पंत ने एक हाथ स जड़ा 101 मीटर लंबा छक्का, बने जैक लीच का काल
ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने इंग्लैंड के खिलाफ एजबेस्टन में खेले जा रहे पांचवें टेस्ट मैच के पहले दिन शुक्रवार (1 जुलाई) को तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए अपने करियर का पांचवां शतक जड़ा। पंत ने 111 गेंदों का
ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने इंग्लैंड के खिलाफ एजबेस्टन में खेले जा रहे पांचवें टेस्ट मैच के पहले दिन शुक्रवार (1 जुलाई) को तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए अपने करियर का पांचवां शतक जड़ा। पंत ने 111 गेंदों का सामना करते हुए 131.53 की स्ट्राइक रेट से 146 रन की पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से 20 चौके और 4 छक्के निकले।
अपनी इस पारी के दौरान पंत स्पिनर जैक लीच पर जमकर भरसे और उनके खिलाफ 32 गेंदों में 59 रन बटोरे। पंत ने लीच द्वारा डाले गए पारी के 61वें ओवर की आखिरी गेंद पर एक हाथ से 101 मीटर लंबा छक्का भी जड़ा।
Trending
फुल गेंद पर आगे निकले और लांग ऑन के ऊपर से बेहतरीन छक्का जड़ा, इस दौरान पंत का एक हाथ बल्ले से छूट गया लेकिन उन्होंने अपनी ताकत शॉट में झोंक दी थी, जिसके चलते गेंद 101 मीटर दूर जाकर गिरी।
गौरतलब है कि पंत एक हाथ से छक्का जड़ने के लिए फेमस है
पंत ने लीच के इस ओवर में दो चौकों और दो छक्कों की मदद से कुल 20 रन बटोरे।
Pant dominates Day 1 of Historic Test with a record-shattering display en route a classy 146 off just 111 balls for #TeamIndia
— Sony Sports Network (@SonySportsNetwk) July 1, 2022
Tune in to Sony Six (ENG), Sony Ten 3 (HIN) & Sony Ten 4 (TAM/TEL) - (https://t.co/tsfQJW6cGi)#ENGvINDLIVEonSonySportsNetwork #ENGvIND pic.twitter.com/JeA3QkkoDX
(नोट: 4 मिनट 51 सेकंड से 5 मिनट 21 सेकंड तक)
पहले दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने 7 विकेट के नुकसान पर 338 रन बना लिए हैं। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने 98 रन के कुल स्कोर पर 5 विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद पंत औऱ रविंद्र जडेजा ने मिलकर पारी को संभाला और छठे विकेट के लिए रिकॉर्ड 222 रनों की साझेदारी की। पंत के अलावा जडेजा ने नाबाद 83 रन बनाए, उनके साथ मोहम्मद शमी (0) नाबाद पवेलियन लौटे।