Advertisement
Advertisement
Advertisement

हर्षा भोगले ने चुनी बेस्ट टेस्ट XI, केवल 1 भारतीय खिलाड़ी को दी जगह

क्रिकेट पर पैनी नजर रखने वाले मशहूर कमेंटेटर हर्षा भोगले ने अपनी टेस्ट टीम ऑफ द ईयर का चुनाव किया है। हर्षा भोगले ने एक भारतीय खिलाड़ी को टीम में जगह दी है।

Advertisement
Cricket Image for Rishabh Pant Included In Harsha Bhogle Test Xi
Cricket Image for Rishabh Pant Included In Harsha Bhogle Test Xi (Harsha Bhogle)
Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
Dec 29, 2022 • 05:01 PM

मशहूर कमेंटेटर हर्षा भोगले (Harsha Bhogle) ने इस साल की बेस्ट टेस्ट टीम इलेवन का चुनाव किया है। हर्षा भोगले ने सभी को चौंकाते हुए अपनी टीम में केवल एक भारतीय खिलाड़ी को जगह दी है। वहीं हर्षा भोगले ने अपनी टीम में सबसे ज्यादा भरोसा इंग्लैंड के खिलाड़ियों पर जताया है। हर्षा भोगले की टीम में 4 इंग्लैंड के खिलाड़ी शामिल हैं।

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
December 29, 2022 • 05:01 PM

बतौर ओपनर हर्षा भोगले ने अपनी टीम में उस्मान ख्वाजा और क्रेग ब्राथवेट को शामिल किया है। वेस्टइंडीज के कप्तान क्रेग ब्राथवेट के लिए ये साल बतौर खिलाड़ी काफी शानदार रहा है। वहीं नंबर 3 पर उन्होंने इंग्लैंड को पूर्व कप्तान जो रूट को जगह दी है। जो रूट लंबे टाइम तक टेस्ट क्रिकेट में नंबर 1 पर रहे थे।

Trending

वहीं गौर करने वाली बात ये है कि हर्षा भोगले ने अपनी टीम में ना तो टेस्ट क्रिकेट के नंबर 1 बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन को शामिल किया और ना ही स्टीव स्मिथ को। हर्षा भोगले ने अपनी टीम में 3 तेज गेंदबाज 1 स्पिनर और 1 ऑलराउंडर को शामिल किया है। हर्षा भोगले की टीम में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम का नाम भी है।

यह भी पढ़ें: जब हाथी को मैदान पर ले आए थे फैंस, KBC में पूछा गया था 25 लाख का सवाल

Harsha Bhogle's Test XI: उस्मान ख्वाजा (ऑस्ट्रेलिया), क्रेग ब्राथवेट (वेस्टइंडीज), जो रूट (इंग्लैंड), बाबर आजम, जॉनी बेयरस्टो (इंग्लैंड), बेन स्टोक्स (इंग्लैंड), ऋषभ पंत, मार्को जेनसन, कागिसो रबाडा, नाथन लॉयन (ऑस्ट्रेलिया), जेम्स एंडरसन (इंग्लैंड)।

Advertisement

Advertisement