भारत और वेस्टइंडीज के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज खेली जा रही है जिसके तीसरे मुकाबले में मेहमान टीम के कप्तान रोहित शर्मा चोट के कारण परेशान नज़र आए। दरअसल, इस मुकाबले में रोहित शर्मा 5 गेंदों पर 11 रन बनाकर बल्लेबाज़ी कर रहे थे, तभी उन्हें तकलीफ महसूस हुई, जिसके बाद उन्हें रिटायर्ड हर्ट होकर मैदान छोड़ना पड़ा। अब बीसीसीआई ने रोहित शर्मा की फिटनेस पर अपडेट देते हुए बताया है कि कप्तान रोहित को पीठ के नीचले हिस्से में तकलीफ हुई है। ऐसे में आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको बताएंगे उन 3 खिलाड़ियों के नाम जो टी-20 सीरीज के चौथे मुकाबले में रोहित की जगह सलामी बल्लेबाजी करते नजर आ सकते हैं।
ऋषभ पंत (Rishabh Pant)
विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋषभ पंत ने हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज में टीम के लिए ओपनिंग की थी। ऐसे में अब एक बार फिर ऋषभ पंत को सलामी बल्लेबाज़ी करते हुए देखा जा सकता है। बता दें कि भारतीय टीम राइट लेफ्ट बैटिंग कॉम्बिनेशन के साथ मैदान पर उतरना पसंद करती है। ऐसे में अगर चौथे मुकाबले में रोहित अवेलेबल नहीं होते तो ऋषभ पंत उनकी जगह ले सकते हैं।
ईशान किशन (Ishan Kishan)