Advertisement

AUS vs IND 5th Test: सिडनी टेस्ट से बाहर हो सकते हैं ऋषभ पंत? इस खिलाड़ी को मिल सकती है प्लेइंग XI में जगह

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ऋषभ पंत सिडनी टेस्ट में भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन से बाहर हो सकते हैं। उनकी जगह टीम में 23 साल के विकेटकीपर बैटर को शामिल किया जा सकता है।

Advertisement
AUS vs IND 5th Test: सिडनी टेस्ट से बाहर हो सकते हैं ऋषभ पंत? इस खिलाड़ी को मिल सकती है प्लेइंग XI म
AUS vs IND 5th Test: सिडनी टेस्ट से बाहर हो सकते हैं ऋषभ पंत? इस खिलाड़ी को मिल सकती है प्लेइंग XI म (Rishabh Pant)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
Jan 01, 2025 • 02:18 PM

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 (BGT 2024-25) का पांचवां और आखिरी टेस्ट शुक्रवार, 3 जनवरी से सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सिडनी टेस्ट में भारतीय टीम के विकेटकीपर बैटर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को बाहर बिठाया जा सकता है। उनकी जगह 23 वर्षीय ध्रुव जुरेल (Dhruv Jurel) को प्लेइंग इलेवन में मौका मिल सकता है।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
January 01, 2025 • 02:18 PM

दरअसल, स्पोर्ट्स तक के वरिष्ठ पत्रकार विक्रांत गुप्ता ने अपनी रिपोर्ट में ये दावा किया है कि ऋषभ पंत के मौजूदा खराब प्रदर्शन को देखकर मैनेजमेंट उन्हें सिडनी टेस्ट की प्लेइंग इलेवन से बाहर कर सकती है। गौरतलब है कि मेलबर्न टेस्ट के दौरान ऋषभ पंत दोनों ही पारियों में गैर-जिम्मेदाराना शॉट खेलकर आउट हुए थे जिस वजह से कैप्टन रोहित शर्मा भी उनसे काफी नाराज थे।

Trending

आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज में ऋषभ पंत के बैट से 4 मैचों की 7 इनिंग में सिर्फ 22 की औसत से 154 रन निकले हैं। यही वजह है अब उनकी जगह पर लगातार ही सवाल किये जा रहे हैं।

अगर ऋषभ पंत को सिडनी टेस्ट से बाहर किया जाता है तो ध्रुव जुरेल उनकी रिप्लेसमेंट के तौर पर पहली पसंद होंगे। ये विकेटकीपर बैटर देश के लिए अब तक 4 टेस्ट की 6 इनिंग में 40.40 की औसत से 202 रन ठोक चुका है। खास बात ये है कि बॉर्डर-गावस्कर सीरीज से पहले इंडिया ए ने ऑस्ट्रेलया ए के खिलाफ अनौपचारिक टेस्ट खेले थे जिसके दूसरे मैच में ध्रुव जुरेल ने टीम इंडिया के लिए पहली इनिंग में 80 रन और दूसरी इनिंग में 68 रन की पारी खेली थी।

BGT 2024-25 के लिए ऐसा है टीम इंडिया का स्क्वाड

Also Read: Funding To Save Test Cricket

यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रोहित शर्मा (कप्तान), रविंद्र जडेजा, नीतीश कुमार रेड्डी, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, आकाश दीप, तनुश कोटियन, ध्रुव जुरेल, वाशिंगटन सुंदर, देवदत्त पडिक्कल, सरफराज खान, अभिमन्यु ईश्वरन, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा।

Advertisement

Advertisement