बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 (BGT 2024-25) का पांचवां और आखिरी टेस्ट शुक्रवार, 3 जनवरी से सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सिडनी टेस्ट में भारतीय टीम के विकेटकीपर बैटर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को बाहर बिठाया जा सकता है। उनकी जगह 23 वर्षीय ध्रुव जुरेल (Dhruv Jurel) को प्लेइंग इलेवन में मौका मिल सकता है।
दरअसल, स्पोर्ट्स तक के वरिष्ठ पत्रकार विक्रांत गुप्ता ने अपनी रिपोर्ट में ये दावा किया है कि ऋषभ पंत के मौजूदा खराब प्रदर्शन को देखकर मैनेजमेंट उन्हें सिडनी टेस्ट की प्लेइंग इलेवन से बाहर कर सकती है। गौरतलब है कि मेलबर्न टेस्ट के दौरान ऋषभ पंत दोनों ही पारियों में गैर-जिम्मेदाराना शॉट खेलकर आउट हुए थे जिस वजह से कैप्टन रोहित शर्मा भी उनसे काफी नाराज थे।
आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज में ऋषभ पंत के बैट से 4 मैचों की 7 इनिंग में सिर्फ 22 की औसत से 154 रन निकले हैं। यही वजह है अब उनकी जगह पर लगातार ही सवाल किये जा रहे हैं।