Urvashi Rautela Reactioon on Rishabh Pant Car Accident : ऋषभ पंत के रोड एक्सिडेंट ने पूरी दुनिया को हिला डाला है और अब दुनियाभर के फैंस उनके स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं। बड़े-बड़े क्रिकेटर्स से लेकर बॉलीवुड सेलिब्रिटीज़ भी पंत के लिए दुआएं मांग रहे हैं। वहीं, पंत के एक्सिडेंट के बाद उर्वशी रौतेला एक बार फिर से लाइमलाइट में आ गई हैं।
पंत के एक्सिडेंट के कुछ ही देर के बाद उर्वशी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया है जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा है, 'प्रार्थना।' इस कैप्शन के साथ उन्होंने अपनी एक तस्वीर शेयर की है जिस पर फैंस का मानना है कि उन्होंने पंत के लिए ही ये पोस्ट डाला है और वो भी उनके ठीक होने की दुआएं मांग रही हैं।
वहीं, कुछ फैंस का ग्रुप है जो इस पोस्ट के लिए उर्वशी को ट्रोल भी कर रहे हैं क्योंकि उन्होंने पंत का नाम ना लिखकर इशारों-इशारों में उनके लिए प्रार्थना की पोस्ट डाली है। फिलहाल सोशल मीडिया पर उर्वशी का ये पोस्ट काफी वायरल हो रहा है। वहीं, अगर पंत की बात करें तो भयानक एक्सिडेंट के बाद भी वो खतरे से बाहर हैं।