सचिन तेंदुलकर का महारिकॉर्ड तोड़ने की दहलीज पर Rishabh Pant, सचिन ने 200 टेस्ट में बनाया था ये रिकॉर (Image Source: AFP)
India vs Australia 3rd Test: भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के पास शनिवार (14 दिसंबर) से ब्रिस्बेन के गाबा में होने वाले बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे टेस्ट मैच में अनोखा रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा। भारतीय समय के अनुसार यह मुकाबला सुबह 5.50 बजे से शुरू होगा।
सचिन तेंदुलकर को पछाड़ने का मौका
ऋषभ अगर इस मैच में 2 छक्के जड़ लेते हैं तो भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में सचिन तेंदुलकर को पछाड़ देंगे। सचिन ने अपने करियर के 200 टेस्ट की 329 पारियों में 69 छक्के जड़े हैं। पंत फिलहाल इस लिस्ट में रविंद्र जडेजा के साथ संयुक्त रूप से पांचवें नंबर पर हैं। पंत ने 40 टेस्ट की 70 पारियों मे 68 छक्के जड़े हैं।