Rishabh Pant Record: भारतीय टीम के विस्फोटक विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋषभ पंत (Rishabh Pant) शुक्रवार, 14 नवंबर से साउथ अफ्रीका के खिलाफ कोलकाता में होने वाले पहले टेस्ट मुकाबले में वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) का एक बेहद ही खास रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं। दरअसल, ऋषभ पंत पास टीम इंडिया के लिए टेस्ट क्रिकेट में सिक्सर किंग बनने का सुनहरा मौका है।
जी हां, ऐसा ही हो सकता है। सबसे पहले ये जान लीजिए कि 28 वर्षीय ऋषभ पंत भारत के लिए अब तक 47 टेस्ट की 82 इनिंग में 44.50 की औसत से 3427 रन बना चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 8 सेंचुरी, 18 हाफ सेंचुरी और 90 छक्के जड़ने का कारनामा किया।
ऋषभ, कोलकाता टेस्ट में साउथ अफ्रीका के खिलाफ अगर सिर्फ एक छक्का भी लगाते हैं तो वो टेस्ट क्रिकेट में अपने 91 छक्के पूरे कर लेंगे और इसी के साथ पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग को पछाड़ते हुए भारत के लिए टेस्ट में सर्वाधिक छक्के मारने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे। बता दें कि वीरेंद्र सहवाग ने अपने करियर में 103 टेस्ट खेले जिसकी 178 पारियों में उन्होंने 90 छक्के मारे।