इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज में भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋषभ पंत शानादर फॉर्म में नजर आए हैं और वो चाहेंगे कि मैनचेस्टर टेस्ट में भी अपना ये फॉर्म जारी रखें। पंत इंग्लैंड के खिलाफ आगामी चौथे टेस्ट में वीरेंद्र सहवाग का रिकॉर्ड भी तोड़ने के कगार पर हैं। पंत मौजूदा सीरीज़ में शानदार फॉर्म में हैं और तीन मैचों में 425 रन बनाकर अब तक इस सीरीज़ में दूसरे सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं।
पंत का बल्ले से औसत 70.83 का रहा है और वो अब तक दो शतक और इतने ही अर्धशतक लगा चुके हैं। जैसे-जैसे चौथा टेस्ट नज़दीक आ रहा है, पंत एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ने के कगार पर हैं। वो टेस्ट मैचों में भारत की ओर से सबसे ज़्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ी बनने से सिर्फ़ तीन छक्के दूर हैं। विकेटकीपर बल्लेबाज़ टेस्ट क्रिकेट में अपने देश की ओर से सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में दूसरे नंबर पर हैं।
पंत पूर्व कप्तान रोहित शर्मा के साथ 46 मैचों में 88 छक्के लगा चुके हैं। रोहित शर्मा के टेस्ट से संन्यास लेने के बाद पंत ही सहवाग के रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं। वो सहवाग के रिकॉर्ड को तोड़ने से सिर्फ़ तीन छक्के दूर हैं। वीरू ने अपने करियर में 103 मैचों में 90 छक्के लगाए हैं और पंत इस समय 88 पर हैं, ऐसे में उनके पास मैनचेस्टर में ही इस कीर्तिमान को अपने नाम करने का मौका होगा।