Advertisement

ऋषभ पंत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे से हुए बाहर,BCCI ने इलाज के लिए इस जगह भेजा !

15 जनवरी,नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुक्रवार (17 जनवरी) को राजकोट में खेले जाने वाले दूसरे वनडे मैच से पहले भारतीय क्रिकेट टीम को बड़ा झटका लगा है। विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने इस मुकाबले से बाहर हो गए हैं।...

Advertisement
Rishabh Pant
Rishabh Pant (Twitter)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jan 15, 2020 • 08:44 PM

15 जनवरी,नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुक्रवार (17 जनवरी) को राजकोट में खेले जाने वाले दूसरे वनडे मैच से पहले भारतीय क्रिकेट टीम को बड़ा झटका लगा है। विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने इस मुकाबले से बाहर हो गए हैं। बीसीसीआई ने एक बयान जारी कर इसकी पुष्टि की। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
January 15, 2020 • 08:44 PM

मुंबई में खेले गए पहले वनडे मैच के दौरान पैट कमिंस की गेंद बल्ले का किनारा लेते हुए पंत के सिर पर लग गई थी। कॉनकशन के कारण वह फील्डिंग करने मैदान पर नहीं उतर सकते थे और उनकी जगह केएल राहुल ने विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी निभाई थी।

Trending

बोर्ड ने बयान जारी कर बताया, गेंद लगने के बाद पंत को हॉस्पिटल भेजा गया था, जहां उनकी सभी स्कैन रिर्पोट ठीक आई हैं। हॉस्पिटल से छुट्टी के बाद उन्हें एनसीए भेज दिया गया है। 

बोर्ड के कॉनकशन रिहेब्लीटेशन प्रोटोकॉल के तहत इससे पूरी तरह उभरने के लिए उन्हें एनसीए जाना पड़ा रहा है। एनसीए में इलाज के दौरान पता चलेगा कि वह तीसरा और फाइनल मैच खेलेंगे या नहीं। 

बता दें कि पहले वनडे मैच में भारत को ऑस्ट्रेलिया के हाथों 10 विकेट की करारी शिकस्त मिली थी।
 

Advertisement

Advertisement