Advertisement

'तुझे पता नहीं है तूने क्या किया है', गाबा टेस्ट जीतने के बाद रोहित ने ऋषभ से कहे थे ये शब्द

ऑस्ट्रेलिया के साल 2021 दौरे पर ऋषभ पंत ने जो गाबा टेस्ट में किया था वो आज भी फैंस के ज़हन में ताजा है। अब पंत ने खुलासा किया है कि उस ऐतिहासिक जीत के बाद रोहित शर्मा ने उनसे

Advertisement
'तुझे पता नहीं है तूने क्या किया है', गाबा टेस्ट जीतने के बाद रोहित ने ऋषभ से कहे थे ये शब्द
'तुझे पता नहीं है तूने क्या किया है', गाबा टेस्ट जीतने के बाद रोहित ने ऋषभ से कहे थे ये शब्द (Image Source: Google)
Shubham Yadav
By Shubham Yadav
Jan 20, 2024 • 11:47 AM

भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत इस समय बेशक मैदान से बाहर हैं लेकिन बीते सालों में उन्होंने जो ऐतिहासिक पारियां खेली हैं उनके जरिए वो फैंस को आज भी खुश करने का काम कर रहे हैं। पंत की एक ऐसी ही ऐतिहासिक पारी 2021 में ब्रिस्बेन के गाबा में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आई थी जहां उन्होंने आखिरी दिन भारत को यादगार जीत दिला दी थी। इस जीत की तीसरी वर्षगांठ पर पंत ने एक इंटरव्यू दिया जहां उन्होंने कई बातों का खुलासा किया।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav
January 20, 2024 • 11:47 AM

इस दौरान पंत ने रोहित शर्मा के साथ अपनी बातचीत को भी याद किया। टीम इंडिया ने गाबा टेस्ट के अंतिम दिन 328 रनों का पीछा करते हुए चमत्कारिक जीत हासिल की और लगातार दूसरी बार ऑस्ट्रेलिया को उसी की सरज़मीं पर टेस्ट सीरीज में हरा दिया। पंत उस मैच में बल्ले से स्टार थे, उन्होंने मजबूत ऑस्ट्रेलियाई आक्रमण के खिलाफ 138 गेंदों में 89* रन की शानदार पारी खेली।

Trending

स्टार स्पोर्ट्स से बात करते हुए, पंत ने बताया कि वो अन्य भारतीय खिलाड़ियों की तरह जीत के बाद उत्साहित नहीं थे, जिसके कारण रोहित शर्मा की उनसे बातचीत हुई। पंत ने बताया, "मुझे याद है कि रोहित शर्मा ने क्या कहा था। कई लोगों ने मुझे खास बातें बताईं, लेकिन रोहित की बातें मुझे अच्छे से याद हैं। वो मेरी प्रतिक्रिया देख रहे थे। हर कोई खुश था, लेकिन वो मुझे बाकी सभी की तरह उत्साहित नहीं देख रहे थे। तब उन्होंने कहा, ''मुझे नहीं लगता कि तुझे एहसास है कि तूने क्या किया है।'' मैंने उनसे कहा, 'हां, हमने एक मैच जीता, हमने यहां दूसरी बार सीरीज जीती है। उन्होंने मुझसे कहा, 'जब तुम क्रिकेट छोड़ोगे, तब तुम्हें इस पारी का महत्व समझ आएगा क्योंकि तुम नहीं जानते कि तुमने क्या किया है। तब मुझे एहसास हुआ कि मैंने क्या किया है।''

Also Read: Live Score

इस जीत ने गाबा में टेस्ट मैचों में ऑस्ट्रेलिया के 32 साल से अजेय रहने के रिकॉर्ड को भी ध्वस्त कर दिया और भारत को ऑस्ट्रेलियाई सरज़मीं पर लगातार दो टेस्ट सीरीज जीतने में मदद की। ये वही सीरीज थी जहां एडिलेड में पहले टेस्ट में भारतीय टीम 36 रन पर ऑलआउट हो गई थी लेकिन इस पहले टेस्ट के बाद भारत ने शानदार वापसी करते हुए सीरीज 2-1 से जीती।

Advertisement

Advertisement