'Real Hero' सुशील कुमार और परमजीत सिंह, पंत को था मौत से मुंह से बचाया; VVS Laxman से लेकर हरभजन सिंह तक ने किया सलाम
ऋषभ पंत की मदद करने वाले बस ड्राइवर सुशील कुमार और कंडक्टर परमजीत सिंह ने इंसानियत की मिसाल पेश की है।
ऋषभ पंत (Rishabh Pant) का शुक्रवार (30 दिसंबर) को भयानक एक्सीडेंट हुआ। सड़क दुर्घटना में पंत बेहद बुरी तरह चोटिल हो गए थे, ऐसे में हरियाणा रोडवेज (Haryana Roadways) के बस ड्राइवर सुशील कुमार (Sushil Kumar) एक मसीहा बनकर आए। सुशील कुमार ने अपने साथी परमजीत (Pramjit) (बस कंडक्टर) के साथ मिलकर ऋषभ पंत की निस्वार्थ भाव से मदद की और खून से लथपथ क्रिकेटर को अस्पताल तक पहुंचाया। अब पूरा क्रिकेट जगत सुशील कुमार और परमजीत को सैल्यूट कर रहा है। सोशल मीडिया पर सभी इन दोनों व्यक्तियों को रियल लाइफ हीरो कह रहे हैं।
वीवीएस लक्ष्मण और हरभजन सिंह ने किया सलाम: इस घटना की जानकारी सामने आते ही सभी सुशील और परमजीत के दीवाने हो चुके हैं। भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण और हरभजन सिंह भी इन्हीं में से एक हैं। सोशल मीडिया पर इन दोनों ही दिग्गजों ने सुशील और परमजीत को रियल हीरो कहा है। वीवीएस ने लिखा, 'ऋषभ पंत को जलती हुई कार से दूर ले जाने वाले हरियाणा रोडवेज के ड्राइवर सुशील कुमार का आभार। उसे (ऋषभ पंत को) बेडशीट में लपेट कर एंबुलेंस बुलाई। आपकी निस्वार्थ सेवा के लिए हम आपके बहुत ऋणी हैं सुशील जी। #RealHero’
Trending
Also special mention to the bus conductor, Paramjit who along with Driver Sushil helped Rishabh. Very grateful to these selfless guys who had great presence of mind and a big heart. Gratitude to them and all who helped. pic.twitter.com/FtNnoLKowg
— VVS Laxman (@VVSLaxman281) December 30, 2022
उन्होंने आगे एक दूसरे ट्वीट में लिखा, 'बस कंडक्टर परमजीत का भी विशेष उल्लेख करना चाहूंगा। परमजीत ने ड्राइवर सुशील के साथ मिलकर ऋषभ की मदद की। इन निस्वार्थ लोगों का बहुत आभारी हूं, जिनके पास प्रेजेंस ऑफ माइंड और बड़ा दिल है। उनका और मदद करने वाले अन्य सभी का आभार।' वीवीएस के इस ट्वीट को हरभजन सिंह ने भी अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से रिट्वीट करके सुशील और परमजीत को रियल हीरो कहकर आभार किया।
Thank you #sushilkumarji #Realhero https://t.co/DiVbwj7WYi
— Harbhajan Turbanator (@harbhajan_singh) December 30, 2022
सुशील कुमार ने बताई घटना की कहानी: सुशील कुमार कहते हैं, 'उसने बोला कि नहीं मैं अकेला हूं। मेरा नाम ऋषभ पंत है। मैंने उन्हें बाहर निकालकर डिवाइडर पर लेटने के लिए कहा लेकिन वो खुद अपने सहारे खड़े हो गए। ऋषभ पंत के शरीर पर कोई कपड़े नहीं था। मैंने उन्हें एक चादर दी। वो एक पैर से लंगड़ा भी रहे थे। हादसा बहुत ही भयानक था। इसके बाद मैंने पुलिस और नेशनल हाईवे वाले लोगों को इस घटना से अवगत करवाया।
Bus driver Sushil Kumar and Conductor Paramjit Singh were honoured for helping Rishabh Pant during the accident. pic.twitter.com/Kp7b8D9ZvO
— Johns. (@CricCrazyJohns) December 31, 2022
Also Read: SA20, 2023 - Squads & Schedule
गौरतलब है कि जिस तरह सुशील और परमजीत ने ऋषभ पंत को बचाकर मानवता की मिसाल पेश की है जिसके लिए दोनों को ही सम्मानित भी किया गया है। हरियाणा राज्य परिवहन निगम के पानीपत डिपो के महाप्रबंधक कुलदीप जांगड़ा ने कहा, ‘पानीपत लौटने पर हमने उन्हें अपने कार्यालय में एक प्रशंसा पत्र और एक स्मृति चिह्न प्रदान किया।’