IPL 10: पिता के अंतिम संस्कार से लौटे थे ऋषभ पंत, मैच के बाद साथी खिलाड़ियों ने दिए भावुक बयान
बेंगलुरु, 9 अप्रैल (CRICKETNMORE)| अपने पिता के निधन के गहरे सदमे से गुजर रहे ऋषभ पंत ने शनिवार को दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन कर अपनी परिपक्वता को दर्शाया और वह भविष्य में भारतीय टीम के लिए
बेंगलुरु, 9 अप्रैल (CRICKETNMORE)| अपने पिता के निधन के गहरे सदमे से गुजर रहे ऋषभ पंत ने शनिवार को दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन कर अपनी परिपक्वता को दर्शाया और वह भविष्य में भारतीय टीम के लिए एक बेहतरीन खिलाड़ी बनेंगे। यह कहना है साउथ अफ्रीका के खिलाड़ी क्रिस मोरिस का, जो इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 10वें संस्करण में दिल्ली की टीम से खेल रहे हैं।
आईपीएल के 10वें संस्करण में शनिवार को खेले गए मैच में पंत ने 57 रनों की बेहतरीन पारी खेली हालांकि, इसके बावजूद दिल्ली की टीम को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने 15 रनों से मात दी।
Trending
हरिद्वार में अपने पिता के अंतिम संस्कार के बाद पंत शुक्रवार को बेंगलुरु में दिल्ली टीम के साथ जुड़े। मोरिस ने मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा, "मैं खिलाड़ियों से कह रहा था कि अगर मेरे साथ ऐसा हादसा होता, तो मैं यहां से चला जाता।"
PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप
मोरिस ने कहा, "मेरे पिता मेरे लिए बहुत मायने रखते हैं। ऐसे सदमे से उबरने के लिए काफी समय लगता है। पंत ने कहा कि उनके पिता चाहते थे कि वह खेलें। यह उनके व्यक्तित्व को दर्शाता है। वह भविष्य में भारतीय टीम के लिए एक बेहतरीन खिलाड़ी बनेंगे।"
दिल्ली टीम के कोच पैडी अप्टन ने कहा, "टीम का पंत के साथ रहना जरूरी है, क्योंकि उन्हें हमारे समर्थन की जरूरत है। न सिर्फ अगले कुछ दिनों के लिए, बल्कि आईपीएल के इस पूरे सत्र में।"
अप्टन ने कहा, "मैच से पहले हमने खेलने का फैसला पंत पर छोड़ा था। उन्होंने खेलने का फैसला किया, क्योंकि उनके पिता भी यहीं कहते।"