टी-20 वर्ल्ड कप में इंडिया और पाकिस्तान के बीच हाई वोल्टेज मुकाबला 23 अक्टूबर (रविवार) को खेला जाएगा। इस मैच से पहले भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋषभ पंत ने पिछले साल यूएई में खेले गए टी-20 वर्ल्ड कप को याद किया है। यह मैच पाकिस्तान ने भारतीय टीम को 10 विकेट से हराकर जीता था, लेकिन इस दौरान हसन अली की खूब पिटाई हुई थी। अब पंत ने भी ऐसी ही घटना को याद किया है।
ऋषभ पंत ने आईसीसी से बातचीत करते हुए कहा, 'मुझे याद कि मैंने हसल अली को एक ही ओवर में दो छक्के लगाए थे। हम रन रेट ऊपर लेकर जाने की कोशिश कर रहे थे। हमारे कुछ विकेट जल्दी गिर गए थे और फिर हमने एक साझेदारी की थी।' वह आगे बोले, 'हम रन रेट बढ़ाना चाहते थे और फिर मैंने अपने एक हाथ से उन्हें(हसन अली) छक्के जड़ दिए... वह मेरा स्पेशल शॉट है।'
विस्फोटक विकेटकीपर बैटर ने स्टार बल्लेबाज़ विराट कोहली की भी खूब तारीफ की। ऋषभ ने कहा, 'विराट कोहली आपको ऐसी परिस्थितियों से बाहर निकालना सीखा सकते हैं, जो कि एक क्रिकेटर को उनकी जर्नरी में मदद कर सकती है। इसलिए उनके साथ बैटिंग करना हमेशा अच्छा होता है। किसी अनुभवी खिलाड़ी के साथ बल्लेबाज़ी करना बेहतर होता है क्योंकि वह आपको गेम को आगे बढ़ाने के तरीके के बारे में बता सकते हैं और यह भी बता सकते हैं कि कैसे रन-ए-बॉल के दबाव को बनाए रखना है।'
