SA vs IND 2021-22: इंडियन क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत(Rishabh Pant) साउथ अफ्रीका सीरीज में लगातार ही खराब शॉट्स खेलते हुए आउट होने की वज़ह से काफी आलोचनाओं का सामना कर रहे थे, लेकिन तीसरे और निर्णाक मैच में पंत टीम के नायक बनकर सामने आए हैं। उन्होंने मैच के तीसरे तीन शानदार शतक बनाया है, जिसके चलते भारतीय टीम एक फाइटिंग टोटल तक पहुंच सकी है।
पंत की धुराधार पारी के बीच उनके बल्ले से एक अजीबोगरीब शॉट भी देखने को मिला, जिसके बाद वो उस शॉट की तरह ही अजीबोगरीब तरीके से रनिंग करते नज़र आए। जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है और जो भी इस वीडियो को देख रहा है वो अपनी हंसी पर कंट्रोल नहीं कर पा रहा है।
दरअसल, बाएं के हाथ इस बल्लेबाज ने भारतीय टीम के दूसरी पारी के दौरान बल्लेबाजी करते हुए डुआन ओलिवर की ऑफ साइड पर गिरी बॉल को क्रीज के अंदर ही चलते हुए शॉट खेल दिया। इस शॉट को खेलने के बाद पंत मजाकियां ढंग से वहीं पर रनिंग भी करते हुए नज़र आए। जिसके बाद पंत का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और फैंस के बीच काफी पसंद भी किया जा रहा है।
— Addicric (@addicric) January 13, 2022