Advertisement

VIDEO : अतरंगी पंत की अजीबोगरीब रनिंग, वीडियो देखकर नहीं रूकेगी हंसी

SA vs IND 2021-22: इंडियन क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत(Rishabh Pant) साउथ अफ्रीका सीरीज में तीसरे मैच के दौरान शतकीय पारी खेली, इसी बीच पंत के बल्ले से एक अजीबोगरीब शॉट भी देखने को मिला, जिसके बाद वो

Advertisement
Cricket Image for VIDEO : अतरंगी पंत की अजीबोगरीब रनिंग, वीडियो देखकर नहीं रूकेगी हंसी
Cricket Image for VIDEO : अतरंगी पंत की अजीबोगरीब रनिंग, वीडियो देखकर नहीं रूकेगी हंसी (Image Source: Google)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
Jan 13, 2022 • 09:18 PM

SA vs IND 2021-22: इंडियन क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत(Rishabh Pant) साउथ अफ्रीका सीरीज में लगातार ही खराब शॉट्स खेलते हुए आउट होने की वज़ह से काफी आलोचनाओं का सामना कर रहे थे, लेकिन तीसरे और निर्णाक मैच में पंत टीम के नायक बनकर सामने आए हैं। उन्होंने मैच के तीसरे तीन शानदार शतक बनाया है, जिसके चलते भारतीय टीम एक फाइटिंग टोटल तक पहुंच सकी है।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
January 13, 2022 • 09:18 PM

पंत की धुराधार पारी के बीच उनके बल्ले से एक अजीबोगरीब शॉट भी देखने को मिला, जिसके बाद वो उस शॉट की तरह ही अजीबोगरीब तरीके से रनिंग करते नज़र आए। जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है और जो भी इस वीडियो को देख रहा है वो अपनी हंसी पर कंट्रोल नहीं कर पा रहा है।

Trending

दरअसल, बाएं के हाथ इस बल्लेबाज ने भारतीय टीम के दूसरी पारी के दौरान बल्लेबाजी करते हुए डुआन ओलिवर की ऑफ साइड पर गिरी बॉल को क्रीज के अंदर ही चलते हुए शॉट खेल दिया। इस शॉट को खेलने के बाद पंत मजाकियां ढंग से वहीं पर रनिंग भी करते हुए नज़र आए। जिसके बाद पंत का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और फैंस के बीच काफी पसंद भी किया जा रहा है।

पंत ने अपनी पारी के दौरान 139 गेंदों का सामना करते हुए छह चौके और चार छक्कों की मदद से धुआंधार 100 रनों की पारी खेली, इसी के साथ भारतीय इनिंग के दौरान पंत नाबाद पेवेलियन लौटे। पंत के अलावा विराट कोहली ने टीम के लिए 29 रनों की पारी खेली। इस दौरान अफ्रीकी टीम के युवा् गेंदबाज मार्को जेनसन एक बार फिर चमके और उन्होंने चार विकेट चटकाए। 

Also Read: Ashes 2021-22 - England vs Australia Schedule and Squads

बता दें कि पहली इनिंग से 13 रनों की बढ़त लेने के बाद अब भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका को जीतने के लिए कुल 212 रनों का लक्ष्य दिया है। सीरीज 1-1 से बराबरी पर है, जो भी टीम मैच को जितेगी वो सीरीज भी जीत जाएगी। 

Advertisement

Advertisement