पूरा सीजन खराब फॉर्म के बाद अंतिम मैच में रिषभ पंत ने ठोकी सेंचुरी, फिर किया ऐसा सेलिब्रेशन जो IPL में पहले कभी नहीं देखा; VIDEO
खराब फॉर्म में चल रहे पंत ने आखिरकार रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ शतक ठोक दिया। लेकिन चर्चा सिर्फ उनकी बैटिंग की नहीं, बल्कि उनके गजब के सेलिब्रेशन की भी रही।

IPL 2025 के आखिरी लीग मैच में रिषभ पंत ने वो कर दिखाया, जिसका इंतज़ार उनके फैंस पूरे सीजन से कर रहे थे। खराब फॉर्म में चल रहे पंत ने आखिरकार रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ शतक ठोक दिया। लेकिन चर्चा सिर्फ उनकी बैटिंग की नहीं, बल्कि उनके गजब के सेलिब्रेशन की भी रही।
IPL 2025 के 70वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान रिषभ पंत ने आखिरकार अपनी क्लास दिखाई। सीजन के पहले 13 मैचों में बल्ला खामोश रहा, फैंस नाराज़ थे, एक्सपर्ट्स ने टीम से ड्रॉप करने की बात तक कह दी थी। लेकिन पंत ने आखिरी लीग मैच में आरसीबी के खिलाफ बल्ले से करारा जवाब दिया।
लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेले गए इस मैच में पंत शुरू से ही अलग मिज़ाज में दिखे। पहली ही गेंद से आक्रामक रुख अपनाया और देखते ही देखते 29 गेंदों में हाफ सेंचुरी ठोक दी। लेकिन इस बार उन्होंने यहीं रुकने का नाम नहीं लिया। पूरा सीजन भुलाकर, पंत ने 18वें ओवर में भुवनेश्वर कुमार की गेंद पर चौका जड़ते हुए शानदार 54 गेंदों पर सेंचुरी पूरी की।
अब बात करते हैं उस मोमेंट की, जिसने मैच का सारा माहौल बना दिया। शतक पूरा होते ही पंत ने सबसे पहले हेलमेट उतारा, बाल ठीक किए, फिर जैसे ही निकोलस पूरण उन्हें बधाई देने दौड़े पंत ने उन्हें रोका और कैमरे की तरफ देखकर जोरदार समरसॉल्ट मार दी। पूरा स्टेडियम तालियों से गूंज उठा, डगआउट में बैठे खिलाड़ी खड़े होकर झूमने लगे।
VIDEO:
When he hits, they stay as hit
mdash; IndianPremierLeague (IPL) May 27, 2025
A
Updates https://t.co/h5KnqyuYZE TATAIPL | LSGvRCB | RishabhPant17 pic.twitter.com/Hka9HBgpFy
मैच की बात करें तो IPL 2025 के आखिरी लीग मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ ऋषभ पंत की शतकीय पारी के बावजूद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 228 रन का ऐतिहासिक लक्ष्य सिर्फ 18.4 ओवर में चेज कर लिया। विराट कोहली ने फिफ्टी जड़ी जबकि जितेश शर्मा ने सिर्फ 33 गेंदों में नाबाद 85 रन ठोकते हुए मैच का पासा पलट दिया। इस जीत के साथ RCB अंकतालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है और क्वालिफायर-1 में पंजाब किंग्स से भिड़ेगी।