IPL 2025 के आखिरी लीग मैच में रिषभ पंत ने वो कर दिखाया, जिसका इंतज़ार उनके फैंस पूरे सीजन से कर रहे थे। खराब फॉर्म में चल रहे पंत ने आखिरकार रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ शतक ठोक दिया। लेकिन चर्चा सिर्फ उनकी बैटिंग की नहीं, बल्कि उनके गजब के सेलिब्रेशन की भी रही।
IPL 2025 के 70वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान रिषभ पंत ने आखिरकार अपनी क्लास दिखाई। सीजन के पहले 13 मैचों में बल्ला खामोश रहा, फैंस नाराज़ थे, एक्सपर्ट्स ने टीम से ड्रॉप करने की बात तक कह दी थी। लेकिन पंत ने आखिरी लीग मैच में आरसीबी के खिलाफ बल्ले से करारा जवाब दिया।
लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेले गए इस मैच में पंत शुरू से ही अलग मिज़ाज में दिखे। पहली ही गेंद से आक्रामक रुख अपनाया और देखते ही देखते 29 गेंदों में हाफ सेंचुरी ठोक दी। लेकिन इस बार उन्होंने यहीं रुकने का नाम नहीं लिया। पूरा सीजन भुलाकर, पंत ने 18वें ओवर में भुवनेश्वर कुमार की गेंद पर चौका जड़ते हुए शानदार 54 गेंदों पर सेंचुरी पूरी की।