Advertisement

VIDEO: ऋषभ पंत ने नामुमकिन कैच को बनाया मुमकिन, मयंक अग्रवाल को जाना पड़ा पवेलियन

इंडिया बी के खिलाफ इंडिया ए के ओपनर मयंक अग्रवाल अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे लेकिन ऋषभ पंत के एक शानदार कैच के चलते वो बड़ी पारी नहीं खेल पाए।

Advertisement
VIDEO: ऋषभ पंत ने नामुमकिन कैच को बनाया मुमकिन, मयंक अग्रवाल को जाना पड़ा पवेलियन
VIDEO: ऋषभ पंत ने नामुमकिन कैच को बनाया मुमकिन, मयंक अग्रवाल को जाना पड़ा पवेलियन (Image Source: Google)
Shubham Yadav
By Shubham Yadav
Sep 06, 2024 • 05:37 PM

दलीप ट्रॉफी के पहले मुकाबले में इंडिया ए का मुकाबला इंडिया बी से हो रहा है जहां दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक इंडिया ए की टीम ने 2 विकेट खोकर 134 रन बना लिए हैं। रियान पराग 27 और केएल राहुल 23 रन बनाकर नाबाद हैं। इससे पहले इंडिया बी की टीम ने पहली पारी में 321 रन बनाए और मुशीर ने शुभमन गिल की अगुवाई वाली इंडिया ए के खिलाफ 181 रनों की मैराथन पारी खेलकर अपनी टीम को 300 के पार पहुंचाया।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav
September 06, 2024 • 05:37 PM

दूसरे दिन जब इंडिया ए की बल्लेबाजी शुरू हुई तो उन्हें कप्तान शुभमन गिल और मयंक अग्रवाल ने अच्छी शुरुआत दिलाई। इन दोनों ने पहले विकेट के लिए 57 रन जोड़े लेकिन 8 गेंदों के अंदर इंडिया ए ने इन दोनों के विकेट गंवा दिए। इन दोनों को नवदीप सैनी ने पवेलियन की राह दिखाई। सैनी ने शुभमन को बोल्ड किया जबकि मयंक अग्रवाल को ऋषभ पंत के हाथों कैच आउट करवाया।

Trending

हालांकि, मयंक अग्रवाल का विकेट सैनी से ज्यादा पंत के नाम जाता है क्योंकि उन्होंने विकेट के पीछे छलांग लगाकर एक शानदार कैच पकड़ा। अगर पंत की जगह कोई और विकेटकीपर होता तो शायद वो ये कैच छोड़ भी सकता था लेकिन मयंक की किस्मत खराब थी कि विकेट के पीछे पंत थे और उन्होंने एक कमाल का कैच पकड़ लिया। इस कैच का वीडियो आप नीचे देख सकते हैं।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

वहीं, इस मैच की बात करें तो पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद इंडिया बी की शुरूआत खराब रही और 94 रन के कुल स्कोर तक 7 विकेट गिर गए। स्टार बल्लेबाज ऋषभ पंत (7) औऱ यशस्वी जायसवाल (30) सस्ते में पवेलियन लौट गए। लेकिन नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने उतरे मुशीर ने एक छोर संभाले रखा। मुशीर ने नवदीप सैनी के साथ मिलकर 8वें विकेट के लिए रिकॉर्ड 205 रनों की साझेदारी की। बता दें कि 11 फर्स्ट क्लास पारी में यह मुशीर का तीसरा शतक है। इससे पहले उन्होंने रणजी फाइनल में मुंबई के लिए शानदार शतक लगाया था। 

Advertisement

Advertisement