शनिवार को भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरे टेस्ट का आगाज हो गया। पहले दिन साउथ अफ्रीकी टीम ने बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट खोकर 247 रन बनाए। इस पूरे दिन के दौरान बेशक फैंस बल्लेबाजी से बोर हो गए हों लेकिन स्टंप के पीछे ऋषभ पंत ने अपने मज़ेदार स्टंपमाइक मूमेंट्स से उन्हें बिल्कुल भी बोर नहीं होने दिया। इसी कड़ी में उनका एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है।
ये विकेटकीपर पूरे दिन के दौरान अपनी टीम को मोटिवेट करते हुए नजर आया। पंत लगातार गेंदबाजों के कान में कुछ ना कुछ बोल रहे थे और उन्हें अपनी लाइन पर हिट करते रहने के लिए प्रोत्साहित कर रहे थे। भारतीय कप्तान ने जोश बनाए रखा और अक्सर मज़ाक भी करते रहे। पंत की टैक्टिक्स काम आई और उन्होंने कुलदीप को प्रोत्साहित किया, जिससे आखिरकार लेफ्ट आर्म स्पिनर के 3 विकेट मिले।
इस दौरान मैच में जब भारतीय फील्डर्स थोड़े से ढीले पड़ रहे थे तब-तब पंत अपने खिलाड़ियों को मोटिवेट करते नजर आए। इस दौरान वायरल वीडियो में पंत को कहते हुए सुना गया, 'खुद माहौल बनाना पड़ेगा।' इस वीडियो को आप नीचे देख सकते हैं।
Cheering Kuldeep on every ball, cracking jokes, pushing energy, and keeping the spirits high, Captain Rishabh Pant is turning the field into a fun zone #INDvSA | 2nd Test, Day 1 | LIVE NOW https://t.co/FonCjBDbFl pic.twitter.com/5UHob84J7b
— Star Sports (@StarSportsIndia) November 22, 2025